जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सरकारी स्कूल का नाम सुनते ही मन में बस एक ही ख्याल उभरता है। बच्चों का शोर – गुल , उनका यत्र – तत्र बैठना , खेलना – कूदना , मिड – डे – मील की व्यवस्था और शिक्षकों द्वारा बच्चों को ऐसी स्थिति देखकर भी अनदेखा करना। लेकिन वर्त्तमान जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में यहां ऐसे कई सरकारी विद्यालय हैं जहां की स्थिति अब अविस्मरणीय बन गई है।
आज हम इस संदर्भ में आपको उत्क्रमित मध्य विद्यालय सखिकुरा , खैरा के बारे में बता रहे हैं जहां के शिक्षक सिर्फ़ पढ़ाई पर ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देते हैं। वे बच्चों को मिड – डे – मील के तहत जैविक खेती से उगाई गई सब्जियां खिलाते हैं। यहां के शिक्षक , विद्यार्थी और रसोइयों ने मिलकर विद्यालय में किचन गार्डन का निर्माण किया है। इस किचन गार्डन में मशरूम उगाया जा रहा है , जिसका सभी जन रसास्वादन कर रहे हैं।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सखिकुरा में जैविक खेती कर सब्जियां उगाई जा रही है।
इस विद्यालय में यहां के विद्यार्थियों को दोपहर के भोजन में शुद्ध और जैविक खेती से उगाई गई सब्जियां खिलाई जाती हैं। इस खेती को तैयार करने में यहां के विद्यार्थियों , रसोइयों और शिक्षकों ने हर सम्भव प्रयास किया है ताकि इस किचन गार्डन के निर्माण से उद्देश्य की प्राप्ति हो सके। किचन गार्डन में जैविक विधि से बने उर्वरक का उपयोग किया जा रहा है , जिससे हरी – भरी और पौष्टिक सब्जियां मिलने लगी है।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने बंजर ज़मीन पर फल और सब्जी उगाने का अनूठा तरीका ढूंढा और सब्जियों को उपजा कर नया इतिहास रचा है। इस विद्यालय के किचन गार्डन में करेला , पालक , फूलगोभी , लाल साग , मीर्च और धनिया जैसे अन्य प्रकार की सब्जियां जैविक उर्वरक द्वारा उगाई जाती है। विद्यालय के इस किचन गार्डन की देख – भाल यहां का हर एक सदस्य बखूबी करता है। प्रतिदिन यहां के शिक्षक और विद्यार्थी इन पौधों में पानी की मात्रा , उर्वरक का उपयोग करना है या नहीं इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं।
शिक्षक बताते हैं कि विद्यालय में सीजन के अनुसार सब्जियां उगाई जाती है ताकि यहां के बच्चों को हर सीजन के सब्जियों का प्रोटीन इन्हें मिल सके। जैविक खेती कर सरकारी विद्यालय ने जो संदेश दिया है वह जिलावासियों के लिए अनुकरणीय है। आमजन विद्यार्थियों , शिक्षकों और रसोइयों की नई सोच के साथ नए पहल की तारीफ कर रहे हैं।
उधर जिलाधिकारी श्री सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय सखिकुरा का भ्रमण किया और जैविक खेती से रूबरू हुए। उन्होंने शिक्षक , विद्यार्थी और अन्य सम्बंधित जनों की जमकर तारीफ की !