जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट
Bihar (Dist-Jamui) : झाझा थाना क्षेत्र के करहरा भोलाडीह गांव स्थित ठारा नदी में एक महिला का मिला शव।मृतिका की पहचान भोलाडीह गांव निवासी पंकज यादव की पत्नी 22 वर्षीय जवंती देवी के रूप में हुई।मृतिका के पति ने बताया कि रविवार की शाम 5 बजे मेरी पत्नी मायके जाने के लिये मुझसे बाद बिबाद हुआ । जिसके बाद शाम में वह बकरी खोजने के बहाने घर से निकल गई जिसके बाद वह घर नही लौटी।
वही सुबह में एक व्यक्ति के द्वारा नदी में शव मिलने की सूचना दिया जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि पानी में तैरता मेरी पत्नी का शव पड़ा हुआ। इधर घटना की जानकारी झाझा थाना को मिलते ही थाना अध्यक्ष राजेश शरण दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गया
वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला पति पत्नी के विवाद का मामला है दोनों में लगातार नोकझोंक कई दिनों से चल रहा था अंततः मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
वाईट: राजेश सरण थानाध्यक्ष झाझा