अगस्त के शुरुआती दिनों माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने “मन की बात” का आयोजन रखा और 91 वे संस्करण को संबोधित करते हुए भारत वासियों से चर्चा की ।
उन्होंने इस “मन की बात” कार्यक्रम आयोजन पर कुछ अहम मुद्दों पर भी बात की और अगस्त माह शुरुआत होने पर रक्षाबंधन तथा 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए भी बात रखी। इसी बीच उन्होंने एक ऐसी बात भी कही जो हमारी एकता को दर्शाती है साथ ही मजबूत बनाती है और साबित करती है।
दरअसल पीएम मोदी ने मन की बात नामक इस कार्यक्रम में आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर उत्साह पूर्वक तिरंगे का गौरव बढ़ाया।
इस अगस्त महीने में हमारा भारत देश को आजाद हुए पूरे 75 वर्ष हो जाएंगे।
आजादी के इस 75 वर्ष पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने तिरंगा झंडा को प्रोफाइल फोटो में लगाने का आयोजन किया और इस बार “हर घर तिरंगा” नामक मुहिम चला दी गई है।
यह भी पढ़ें :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 1.5 किलोमीटर लंबा तिरंगा के साथ यात्रा कर रचा इतिहास
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा है कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक लोग अपनी अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगे की फोटो लगाएं!
मोदी जी ने कहा कि हम सभी कम से कम 2 से 15 अगस्त तक अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपी या प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाकर आजादी के 75 वर्ष को उत्साह पूर्वक मना सकते हैं ।
अगर आपको याद होगा तो कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री जी ने दीपक जलाने आदि कार्यक्रम को चलाया था ठीक उसी तरह अपनी अपनी प्रोफाइल फोटो में हमारे देश का तिरंगा लगाकर उत्साह व्यक्त करने के लिए हर घर तिरंगा मुहिम जारी है।
इसका दूसरा तथ्य यह है कि यह सब बातें भारतीय एकता को भी दर्शाती हैं अर्थात हम अपनी प्रोफाइल डीपी में तिरंगा लगाएंगे जिससे यह हमारे भारतवर्ष की और भारत निवासी की एकता का प्रतीक होगा।
प्रधानमंत्री जी ने मोदी जी ने किसान रोजगार एवं स्वरोजगार के बारे में भी बात कही उन्होंने शहद उत्पादन आदि पर भी चर्चा करते हुए किसानों का अमृत वाणी में उत्साह बढ़ाया। मोदी जी ने हमारे देश के तरंगों को डिजाइन करने वाले श्री पिंगाली वेंकैया को भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने कहा है कि 2 अगस्त के तिरंगे को डिजाइन करने वाले श्री पिंगाली वेंकैया जी का जन्म हुआ था जिसे हम अपनी तिरंगे में डीपी लगा कर उनकी जयंती मना सकते हैं ।
इसका तीसरा तथ्य यही है कि भारतवर्ष भारत के ध्वज को बनाने वाले अथवा डिजाइन करने वाले पिंगाली वेंकैया जी का जन्म 2 अगस्त को हुआ था और 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ था इसीलिए 2 से 15 अगस्त तक अपनी अपनी डीपी में ध्वज का फोटो लगाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
पीएम मोदी जी ने मन की बात का समापन करते हुए हमारे वीरों को और शहीद उधम सिंह जी को 21 जुलाई के दिन श्रद्धांजलि अर्पित की है।
यह भी पढ़ें :- जानिए हर घर तिरंगा अभियान में अपना तिरंगे के साथ सेल्फी फोटो कैसे अपलोड करें और कैसे डाउनलोड करें।