दिल्ली के मुख्यमंत्री मान. अरविंद केजरीवाल ने कॉमनवेल्थ गेम के पहलवानों यानी कुश्ती में जीत हासिल करने वालो को बधाईयां देते नजर आए। कॉमनवेल्थ गेम में कुश्ती के विजेता रहे साक्षी मलिक और दीपक पुनिया को गोल्ड और दिव्या काकरान एवं मोहित ग्रेवाल को कांस्य पदक मिलने की खुशी में 6 अगस्त को अरविंद केजरीवाल ने इन विजेताओं को बधाई अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से दी।
यह ट्वीट के बाद अरविंद केजरीवाल पर दिव्या काकरान ने ट्वीट कर कुछ ऐसा कहा जिससे लोग अब अरविंद केजरीवाल को ट्वीटर पर ट्रोल भी करने लगे।
दिव्या काकरान ने अपने ट्वीट में पहले तो मान. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहले तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा कर फिर अरविंद केजरीवाल से कुछ अपनी निजी निवेदन की मांग करते हुए लिखा की पीछले 20 सालो से दिव्या काकरान दिल्ली में रह रही हैं और साथ ही यही से वह अपने खेल कुश्ती का अभ्यास भी कर रही है।
आगे लिखते हुए दिव्या काकरान ने खुदकी नाराजगी कुछ इस तरह बया किया। 20 सालो से दिल्ली में रहकर कुश्ती के खेल का अभ्यास कर रही दिव्या काकरान ने सीधे तीर दिल्ली सरकार पर कंसा और कहा की अब तक उन्हे राज्य सरकार की तरफ से न किसी तरह की सहयोग धनराशि दी गई और न तो उन्हे किसी भी प्रकार की मदद मिली यह लिखने के बाद दिव्या काकरान ने अरविंद केजरीवाल को सीधे टैग भी किया।
दिव्या काकरान ने अरविंद केजरीवाल से निवेदन करते हुए यह कहा की जिस तरह दिल्ली के मान. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते है जो दिल्ली के होकर भी किसी और राज्य(स्टेट) के लिए खेलते है और फिर यह भी कहा की उन्हे भी बाकी खिलाड़ियों की तरह सम्मानित किया जाए।
जानिए दिव्या काकरान की निजी जीवन और परिवार के बारे में कुछ अनसुनी बाते:
दिव्या काकरान उत्तरी दिल्ली की रहने वाली हैं और पुरबलियां गांव के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उसके पिता सूरज सेन ने अपने आजीविका चलाने और परिवार के पालन पोषण के लिए लंगोट भी बेचे , जो की उसकी माँ ही अपने घर पर सिला करती थी।
दिव्या काकरान ने भारत के दादरी से अपनी Physical Education और Sports Sciences (BPES) की शिक्षा Noida College of Physical Education से अपनी पढ़ाई की।
23 वर्षीय दिव्या काकरान का जन्म 8 अक्टूबर 1998 में हुआ। जो की भारत की एक फ्रीस्टाइल पहलवान हैं । दिव्या ने दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप में 17 गोल्ड मेडल समेत 60 मेडल जीते हैं और आठ बार भारत केसरी का खिताब अपने नाम भी किया है।
दिव्या काकरान और अरविन्द केजरीवाल के ऑफिशियल ट्वीट के संकरण आप नीचे पढ़ सकते है।
अरविंद केजरीवाल का ऑफिशियल ट्वीट का संकरण :
शाबाश पहलवानों।
हमारे पहलवानों ने कॉमनवेल्थ खेलों में धूम मचा दी है। कुश्ती में भारत को एक ही दिन में कुल 6 मेडल मिले, जिसमें 3 गोल्ड हैं। साक्षी मलिक और दीपक पुनिया को उनके गोल्ड 🥇 और दिव्या काकरान एवं मोहित ग्रेवाल को कांस्य पदक के लिए बहुत-बहुत बधाई।
शाबाश पहलवानों।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 6, 2022
हमारे पहलवानों ने कॉमनवेल्थ खेलों में धूम मचा दी है। कुश्ती में भारत को एक ही दिन में कुल 6 मेडल मिले, जिसमें 3 गोल्ड हैं। साक्षी मलिक और दीपक पुनिया को उनके गोल्ड 🥇 और दिव्या काकरन एवं मोहित ग्रेवाल को कांस्य पदक के लिए बहुत-बहुत बधाई। pic.twitter.com/2eyHQ15xXK
दिव्या काकरान का ऑफिशियल ट्वीट का संकरण :
मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद मेराआपसे एक निवेदन है की मै पिछले 20 साल से दिल्ली मे रह रही हू ओर यही अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हू परंतुअब तक मुझे राज्य सरकारसे किसी तरह की कोई इनाम राशि नही दी गई न कोई मदद दी गई @ArvindKejriwal
। मैं आपसे इतना निवेदन करती हूँ की जिस तरह आप अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं जो दिल्ली के होकर किसी ओर स्टेट से भी खेलते है उसी तरह मुझे भी सम्मानित किया जाये। @aajtak @ZeeNews @ABPNews @AAPDelhi