8 अगस्त दिन सोमवार को एक ट्वीट ऐसा आया की आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा जो 11 अगस्त को रिलीज होगी उसकी स्क्रीनिंग में, अपने कंट्रोवर्सल मूवी रिव्यू की वजह से जाने माने फिल्म क्रिटिक्स KRK जिनका पूरा नाम कमल राशिद खान है उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह बताया की उनको आमिर खान का कॉल आया और आमिर खान चाहते है की वे भी बाकी हिंदी फ़िल्म क्रिटिक्स की तरह उनकी फिल्म लाल सिंह चड्डा की स्पेशल स्क्रीनिंग में आए। फिर KRK ने आमीर खान साहब को धन्यवाद कहा और आगे लिखते हुए कहा की KRK को यह फिल्म देखना अच्छा लगेगा और वे उम्मीद करते है कि बॉलिवुड के अन्य लोगो की तरह उन्हे भी लाल सिंह चड्डा पसन्द आएगी।
सूत्रो की माने तो, वैसे KRK काफी दिनो से लाल सिंह चड्डा के बारे में अपने ट्विटर पर नेगेटिव कॉमेंट करते भी दिखाई दिए। शायद इसी वजह से या वजह कुछ और भी हो सकती है तो फिर आमीर खान ने KRK को कॉल कर अपने फिल्म लाल सिंह चड्डा के स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया।
KRK का आमिर को पहला ऑफिशियल ट्वीट संकरण:
(Thank You #AamirKhan saheb for your call and offer to watch your film #laalsinghchadda tomorrow in a special show. I would love to watch it. And Hope I will like the film, like other Bollywood people.🙏)
KRK अपने इस ट्वीट के बाद आमीर खान को यह क्या बोल गए?
क्या सच में KRK अपने आपको वर्ल्ड का बेस्ट क्रिटिक्स मानते है?
आमिर खान को क्यों KRK ने अपने लिए दुबई में लाल सिंह चड्डा का स्पेशल स्क्रीनिंग रखने को कहा?
8 अगस्त दिन सोमवार को KRK ने फिर से आमिर ख़ान को ट्वीट किया। अगर आमिर खान अपनी लाल सिंह चड्डा फिल्म का स्पेशल स्क्रीनिंग KRK के लिए दुबई में रख रहे है तो यह
KRK का कर्तव्य होगा कि वे लाल सिंह चड्डा फिल्म देखे, और आगे यह भी कह गए KRK कि अगर वे यह फिल्म देखने से इनकार करते है तो यह KRK के लिए बहुत बुरा होगा। कहते कहते KRK यह भी कह गए कि वे दुनियां के नंबर 1 क्रिटिक्स है, और इसीलिए वे विनम्र रहते हुए सभी फिल्म निर्माताओं का सम्मान करते है।
KRK का आमिर को दूसरा ऑफिशियल ट्वीट संकरण:
(If #AamirKhan is arranging a special show for me in #Dubai then it’s my duty to watch the film #LaalSinghChaddha. It’s very bad on my part if I refuse to watch the film. I am the No.1 critic in the world, So I have to remain humble and respect every filmmaker.)
चलिए शॉर्ट में जानते है KRK आखिर है कौन?
KRK एक हिंदी फिल्म क्रिटिक्स है वे सिर्फ बड़ी बड़ी फिल्मों का ही रिव्यू करते है और छोटी फिल्मों का रिव्यू करना उनके शान के खिलाफ है। KRK ने सन् 2008 में देशद्रोही नामक फिल्म से डेब्यू किया था जो की बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई फिर उन्होंने 2014 में आई सुपर हिट फिल्म EK VILLIAN में एक छोटा रोल किया था वे उस फिल्म में रितेश देशमुख के दोस्त होते है। फिर वे बॉलीवुड के द्वारा कई अवॉर्ड फंक्शन में उन्हे ट्रोल भी किया गया। फिर बाद में KRK फिल्मी दुनिया छोड़ मूवी की रिव्यू देते नजर आते है उनका KRK नाम से यूटयूब पर एक चैनल है जिसको 1 मिलियन लोग सब्सक्राइब कर चुके है।