एक समय ऐसा भी था जब एक फिल्म के अंदर मल्टीस्टार कास्ट देखने को मिलती थी, उस तरह की फिल्मों की खासियत अलग लेवल की होती थी साथ ही मल्टीस्टार के कारण फिल्मों की डिमांड कई गुना बड़ जाति थी।
सिनेमा के इतिहास में कुछ मल्टीस्टार फिल्में फ्लॉप भी हुईं लेकिन अगर एक एवरेज निकाला जाए तो ज्यादातर मल्टीस्टार वाली फिल्म सुपर डुपर हिट ही होती थी। और एक आज का समय है जब मल्टीस्टार कास्ट वालीं फिल्म मुस्किल से बनती हैं, मल्टीस्टार कास्ट वाली फिल्में न बनने के काफी कारण है, लेकिन उनमें से मुख्य कारण “हाई बजट” है।
जब एक फिल्म में अधिक अभिनेताओं को कास्ट किया जाता है तो ऐसे में उन फिल्मों का बजट कई गुना बढ़ जाता है। विभिन्न बड़ी कलाकारों को उनकी फीस जमा करने के कारण फिल्म का बजट बढ़ता जाता है, इसीलिए वर्तमान समय में मल्टीस्टार कास्ट फिल्में कम ही देखने को मिलती है।
इसी विषय पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया की अब हाई बजट वाली फिल्में कोई नहीं खरीदना चाहेगा एक समय था जब “कभी ख़ुशी कभी ग़म” की तरह कई मल्टीस्टार फिल्में आती थी और आज अब बढ़ते समय कभी खुशी कभी गम की तरह शायद ही कोई फिल्म बने , क्योंकि इस तरह की फिल्में भला कौन खरीदना चाहेगा।
आज के समय में किसी भी एक अभिनेता को सिंगल फ्रेम में रखना इतना महंगा हो गया है कि इतनी बड़ी मल्टीस्टारर फिल्में शूट करना संभव नहीं।
आपको बता दें कि करण जौहर कभी खुशी कभी गम के फिल्म निर्माता रहे हैं इन्होंने एक से बड़ी एक मल्टीस्टार फिल्म को बनाया है लेकिन आज ये उस दौर को याद करते हुए कहते हैं कि काश वो समय वापस आ जाए।
फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक लाइव शो के दौरान कहा कि करीना कपूर अमिताभ बच्चन रितिक रोशन शाहरुख खान की तरह इन कलाकारों को अब एकसाथ रखना मुस्कील है।
पहले ऐसा था जब कलाकारों को एकसाथ फ्रेम में रखने पर कोई मुश्किल नहीं थी लेकिन आज इनमें से किसी दो को भी एक फ्रेम में रखने पर मुश्किल हो जाएगी ।
करन जोहर ने लाइव शो के दौरान अपनी फिल्मों के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में शायद ही मल्टीस्टार बनना संभव है अफसोस की बात है कि इस मामले में दर्शकों के लिए भी आने वाला समय फिल्म उद्योग में इतना अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि वह लोग अपने चहेते कलाकारों को एक साथ नहीं देख पाएंगे लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि उसी तरह की मल्टीस्टार फिल्मों को कुछ हद तक वापस लाया जाए, दर्शकों के लिए भी यह बहुत बड़ी बात होगी !