Honey Singh ने अपने music career की शुरुआत एक म्यूजिक एल्बम से की थी और ये म्यूजिक एल्बम एक पंजाबी स्टूडियो में बनाया गया था और बाद में इनके साथ Badshah,ikka Singh आदि कई बड़े बड़े दिग्गज कलाकारों ने एकसाथ मिलकर संगीत क्षेत्र में नया मोड़ लाया और rap song की शुरुआत करके पूरी दुनिया में गाने के टेस्ट को ही बदलकर रख दिया।
लेकिन इसके बाद honey Singh ने बॉलीवुड को भी अनेकों सुपरहिट गाने दिए, सबसे बड़ी संगीत कंपनी T सीरीज ने भी हनी सिंह के गानों को डायरेक्ट किया है।
इन्होंने बॉलीवुड के बड़े बड़े दिग्गज अभिनेता के साथ मिलकर गाने किए जैसे शाहरुख खान के साथ लुंगी डांस और अमिताभ बच्चन के साथ party with the bhootnath आदि।
लेकिन इन्होंने सलमान खान के साथ अभी तक कोई भी गाना रिकॉर्ड नही किया इसीलिए सलमान खान ने खुद honey Singh के साथ ये बात शेयर करते हुए उन्हें आमंत्रित किया की वो उनके साथ गाने में काम करें।
Honey Singh ने सलमान खान की फिल्म kick के लिए गाना गाया था लेकिन उस समय हनी सिंह देश से बाहर थे और इस वजह से वो इस गाने में नजर नही आ सके।
किक फिल्म का गाना yaar Naa Miley honey Singh ने ही गया था था लेकिन हनी सिंह इस गाने में नजर नही आए
जबकि योजना के तहत ये निर्धारित था की salman khan and honey Singh एक साथ kick movie के लिए गाने में काम करेंगे।
सन 2019-20 में Salman Khan ने हनी सिंह को call करके ये बात कही थी कि उनका वो काम अभी तक अधूरा है जो kick movie में होने वाला था, ये सुनते ही Honey Singh ने तुरंत जवाब दिया और बोला की वो जल्द ही उनके साथ song करेंगे।
उसके बाद वो उसी प्रोजेक्ट पर काम करने लगे थे।
Honey Singh and Salman Khan new song release date
सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है की honey Singh and Salman Khan का नया गाना जल्द ही आने वाला है और इस गाने में सलमान खान और हनी सिंह एक साथ डांस करते भी नजर आएंगे।
लल्लनटॉप ने हनी सिंह का इंटरव्यू लिया था जिसमे उनके नए गाने की बात कही गई लेकिन हनी सिंह ने उस गाने के बारे में किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया, हनी सिंह ने कहा की ये गाना सलमान खान के सभी फैंस के लिए सरप्राइस होने वाला है।
संभवतः ये गाना 2023 के शुरुआती समय में रिलीज किया जाएगा!
इसके बाद उन्होंने सलमान खान के बारे में बात की जिसमे उन्होंने कहा की सलमान खान ने हनी सिंह को शुरू से सपोर्ट किया है, जब हनी सिंह बीमार थे तब सलमान खान खुद पर्सनल कॉल करके उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी लेते रहते थे।