When the F11 fighter plane was hit by its own bullet
दुनियां में कई ऐसे रहस्य हैं जिन्हे आज तक कोई नही सुलझा पाया और कुछ ऐसे भी कारनामे हुए हैं जिनपर यकीन करना तक मुश्किल हो जाता है।
प्रकृति तथा कुछ कारकों से दुनिया में अविश्वनीय,अकल्पनीय घटनाएं घटित हुई हैं।
ठीक ऐसी ही एक घटना घटी थी सन 1956 में जब F11 fighter plane को खुद की ही गोली लग गई थी।जिसके बारे में आज हम जानने वाले हैं।
F11 fighter plane
बात सन 1956 की है जब जर्मनी का एक aircraft अपने टेस्टिंग हेतु उड़ाया जा रहा था और यह new york तक जाने के उद्देश्य से हवाई भरता है लेकिन तभी कुछ समय बाद इसमें फायरिंग की टेस्टिंग की जाती है और कुछ ऐसा होता है जिसके कारण इस f11 tiger नामक विमान में भयंकर विस्फोट का होने की आवाज आती है और ही आवाज इस विमान द्वारा निकली गोली की थी जो वापस इसी विमान को लग चुकी थी।
विमान चालक भी इसकी चपेट में आए और देखते ही देखते इसका इंजन आग में तब्दील हो गया, किसी को अंदाजा भी नहीं था की आखिर इस विमान में ऐसा क्या हुआ।
आपको बता दें कि F11 tiger fighter plane वायु सेना का दूसरा सबसे बड़ा फाइटर प्लेन था जिसकी गति 844 माइल प्रति घंटे की थी।
और इसकी इसी खासियत के कारण इसे टाइगर नाम दिया गया था। ये जर्मन का पहला तीव्र गति वाला विमान था जिसकी नष्ट होने की वजह वो खुद बना।
इस प्लेन के इस घटना के कारण विद्वानों ने अलग अलग थ्योरी दी और इंटरनेट पर खुद इसके बारे में कई तरह के जवाब दिए गए हैं जो इसमें गोली लगने वाले रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते हैं।
F11 fighter plane accident report
कुछ स्पेस एजेंसी ने ये तक कह दिया था कि इस विमान की speed बहुत ज्यादा थी और गोली निकलने के बाद ये खुद गोली की स्पीड से आगे बड़ा और ये घटना घटी।
विमान की स्पीड universal forces के अप्लाई होने के बावजूद वो अपनी गति से नही रुका और इस fighter plane से निकली bullet दबाब के कारण तिरछी होकर धीमी हुई तथा इसके तुरंत पीछे आ रहे विमान से टकरा गई जिसके बाद इसके अगले हिस्से में damage हुआ और यह अगला हिस्सा आग में तब्दील हो गया।
लेकिन अभी भी इसको लेकर यह सुनिश्चित नही हो सका की F 11 fighter plane को खुद की गोली लगने का क्या कारण था , शायद इसलिए आज भी 1956 की उस घटना को एक रहस्य के तौर पर जाना जाता है।
सोशल मीडिया पर आय दिन इस प्लेन का जिक्र किया जाता है जबकि इससे संबंधित किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया जारी नही है।
आज इस घटना को पूरे 56 साल हो चुके हैं और जर्मन का f11 tiger fighter plane accident आज भी एक रहस्य बना हुआ है।