Table of Contents
रणवीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र की ताजा खबरें
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र इन दिनों सुर्खियों में चल रही है, फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को बनाने में लंबा समय लिया और कड़ी मेहनत और लंबे समय बाद सिनेमा घरों तक पहुंचाया है। वही इस फिल्म को लेकर कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं।
फिल्म ब्रह्मास्त्र ओवरव्यू
साल 2022 में आई जितनी भी बॉलीवुड फिल्में थी उन सब का रिकॉर्ड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने तोड़ दिया है। जीहां दोस्तों ,, वही जनता एक तरफ बॉयकॉट बॉलीवुड और बॉयकॉट आलिया भट्ट के नारे लगा रही थी वहीं दूसरी तरफ इनडायरेक्ट तरीके से ब्रह्मास्त्र फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा था। आज ब्रह्मास्त्र को लगे लगभग 12 दिन पूरे हो चुके हैं और इस 12 वे दिन में ब्रह्मा ने ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है।
इस फिल्म को पूरे भारत में लगभग 5000 स्क्रीन मिली थी और इसे पूरी दुनिया में लगभग 9 हजार स्क्रीन मिली।
इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी समेत पांच से अधिक भारतीय भाषाओं में रिलीज किया गया है यह तो कंफर्म हो चुका है कि इस फिल्म ने भूल भुलैया 2 और दी कश्मीर फाइल जैसी चुनिंदा फिल्मों को भी पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चलिए आज हम ब्रह्मास्त्र फिल्म से जुड़ीं ताजा खबर और इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन तथा बजट के बारे में जान लेते हैं।
ब्रह्मास्त्र फिल्म का बजट और कमाई
ब्रह्मास्त्र ने शुरुआती दिनों में भारत से ही लगभग 200 करोड़ से भी अधिक रुपयों की कमाई की थी। भारत में से 5 हजार से अधिक स्क्रीन और तकरीबन 5 भाषाओं में फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था आज ब्रह्मास्त्र का 12 दिन है और 12 वे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
फिल्म के अगर 10 दिन की कमाई देखी जाए तो हिंदी थियेटरों में अथवा हिंदी भाषाओं में शुरुआत के 10 दिनों में भारत से इसने लगभग 215 करोड़ की कमाई की है।
जिसमें से 194 करोड़ हिंदी भाषा से कलेक्शन था। दसवां दिन पूरा होते-होते फिल्म का भारत से कलेक्शन 225 करोड़ पूरा हो चुका था।
शुरुआती 10 दिनों की कमाई
- हिंदी से कलेक्शन 194 करोड़।
- तेलुगु से 14 करोड़
- तमिल से 4 करोड़ ।
- कन्नड़ से तीन करोड़ और मलयालम से 1 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की।
अगर पूरी दुनिया में ब्रह्मास्त्र फिल्म के 10 दिनों का कलेक्शन देखा जाए तो वो 360 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका था। आज फिल्म के 12 वे दिन में फिल्म ने 234 करोड़ भारत से और पूरी दुनिया से 410 करोड़ से भी अधिक कमाई पूरी कर चुकी है और फिलहाल फिल्म सिनेमा घरों में लगी हुई है।
ब्रह्मास्त्र फिल्म का कुल बजट लगभग 410+ करोड़ रुपए था।
बॉयकॉट प्रदर्शन का ब्रह्मास्त्र फिल्म पर असर
हिंदुस्तान में सोशल मीडिया पर हर जगह बॉयकॉट बॉलीवुड और बॉयकॉट स्टार किड्स के नारे चल रहे थे वहीं दूसरी तरफ अनजाने में और इनडायरेक्ट तरीके से ब्रह्मास्त्र फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा था ।
दरअसल जिन लोगों को ब्रह्मास्त्र में के बारे में पता नहीं था वह भी इस फिल्म के बारे में जान चुके थे क्योंकि फिल्म क्षेत्र से जुड़ी हर खबर में बॉयकॉट बॉलीवुड और बॉयकॉट ब्ब्रह्मास्त्र फिल्म का ट्रेंड कई दिनों से चल रहा था इस वजह से ये फिल्म विदेशों में भी चर्चित हुई और विदेशों में भी इस फिल्म के बारे में लोगों ने जानने की जिज्ञासा जताई।
कि आखिर क्यों इस फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है तो कहीं ना कहीं अनजाने में ही सही लेकिन ब्रह्मास्त्र फिल्म का प्रमोशन ताबड़तोड़ किया गया है। हर भारतीय नागरिक ने इस फिल्म का प्रमोशन किया है लोगों की मांग थी कि इस फिल्म को ना देखा जाए और इस फिल्म को साल 2022 की सबसे घटिया एवं फ्लॉप फिल्म साबित करें लेकिन अब इस फिल्म में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।
इस फिल्म में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म दी कश्मीर फाइल को भी पीछे छोड़ दिया है और साथ ही भुलभुलैया 2 भी इसके मुकाबले नही साबित हुई। और दूसरी बात तो यह है अब फिल्म को देखने में बाद लोगो का प्यार भी मिलने लगा है, लोग फिल्म को को सोशल मीडिया पर भी सपोर्ट में लगे हुए है । लेकिन इस फिल्म के बारे में एक कन्फ्यूजन अभी भी बनी हुई है क्योंकि लोग दो तरह के रिव्यू रहे हैं।
कुछ लोग ब्रह्मास्त्र को मार्बल जैसे स्टूडियो से तुलना कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में उपयोग किए गए हाई क्लास के वीएफएक्स हॉलीवुड सीन का आनंद दे रहे हैं। और दूसरी तरफ कुछ लोग अभी भी ब्रह्मास्त्र का बहिष्कार करने में लगे हैं। अगर आपने फिल्म देखी है तो अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि फिल्म में ऐसा क्या है कि इसका हिट होना लाजमी है।
क्या सच में फ्लॉप हुई रणवीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र
रिलीज के शुरुआती दिनों में तो ऐसा लग रहा था कि फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप हो जाएगी क्योंकि ब्रह्मा फिल्म को शुरू के दिनों भारत से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला । लेकिन जैसे-जैसे इसमें लोगों ने रुचि दिखाई वैसे वैसे इसकी कमाई कई गुना बढ़ चुकी थी क्योंकि फिल्म को लोग बहुत हल्के में ले रहे थे कि यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की घटिया एवं बेकार प्लॉट वाली फिल्म होगी। इसकी दूसरी वजह बॉयकॉट बॉलीवुड और स्टार्किड्स हैं । सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के समय से चलती आ रही है और इसी वजह से रिलीज के शुरुआती दिनों में ब्रह्मास्त्र फिल्म को कोई खास रिस्पांस नहीं मिला था।
लेकिन 2 से 3 दिन बाद ब्रह्मास्त्र ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की है। जी हां दोस्तों इस फिल्म ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और इसके स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन की तारीफ हर जगह की जा रही है। दर्शकों का कहना हैं कि ब्रह्मास्त्र हॉलीवुड मार्वल स्टूडियो व दिग्गज निर्माताओं को भी मात दे रही है। और फिल्म को देखने वाले कुछ दर्शकों का कहना है लोगों की उम्मीद थी कि फिल्में बुरी तरह फ्लॉप होगी लेकिन इसका असर उल्टा ही हुआ क्योंकि यह बॉलीवुड फिल्म एक हिट फिल्म साबित हुई है।
उसने अपना एक अलग रिकॉर्ड बनाया है और 2022 में रिलीज होने वाली टॉप हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
BRAHMĀSTRA 2-DAYS BOX OFFICE 🤞🕉💥
— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) September 11, 2022
प्यार से बड़ा कोई ब्रह्मास्त्र नहीं है इस दुनिया में ।
Thank you to all our audiences, for spreading Love and Light in Cinemas this weekend ! ❤️💥
Book tickets now!
BMS – https://t.co/qjPVPFw8u1
Paytm – https://t.co/eVmK21MLmv#Brahmastra pic.twitter.com/dhuNsYImZX
निष्कर्ष
फिल्म ब्रह्मास्त्र के बारे में बताई गई उपरोक्त जानकारी विभिन्न निरीक्षण और भारतीय जनता के अनुसार पेश की गई है। फिल्म को अभी भी दो हिस्सो बटता देखा जा सकता है क्योंकि ब्रह्मास्त्र की तारीफ भी हो रही है और वहिष्कार भी। अगर आपने फिल्म देखी है तो अपनी राय हमें जरूर दें।