आज से लगभग 21 साल पहले, साल 2001 में आई “गदर फिल्म” ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी इसी साल यानी कि सन 2001 में ही आमिर खान की फिल्म “लगान” को भी रिलीज किया गया था लेकिन दुर्भाग्यवश लगान फिल्म सिनेमाघरों में गदर फिल्म के मुकाबले अच्छा परिणाम नहीं ला सकी और एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
हालांकि बाद में टेलीविजन पर अमीर खान की लगान फिल्म को भी भरपूर प्यार मिला और लगान फिल्म भी हिट फिल्म साबित हुई थी लेकिन गदर फिल्म की तरह अपना नाम और रिकॉर्ड कभी नहीं बना पाई ।
Table of Contents
गदर फिल्म के दूसरे भाग ( गदर 2) की वर्तमान स्थिति
वर्तमान की बात करें तो इसी साल यानी कि 2022 में कुछ दिनों पहले ही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी जिसका लोगों ने भारी मात्रा में बॉयकॉट किया था, लोगो द्वारा बॉयकॉट का प्रचार-प्रसार भी किया था जिसके बाद यह आमिर खान की फिल्म फिर से एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई ।
अब सनी देओल भी अपनी गदर के दूसरे भाग के साथ वापसी कर रहे हैं और गदर2 फिल्म इसी साल के आखिरी महीने तक आने वाली है लेकिन आने से पहले ही लोग गदर2 को बहुत प्यार दे रहे हैं और सपोर्ट कर रहे हैं।
हर तरफ गदर2 का सपोर्ट किया जा रहा है और दूसरी तरफ बॉलीवुड का बॉयकॉट भी कर रहे हैं ऐसे में बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों का हाल तो बुरा ही होगा।
बॉलीवुड के अन्य सभी एक्टर ने गदर2 के बारे में जनता के सामने अपना अनुभव व्यक्त किया और आमिर खान भी इस रिएक्शन में दिखाई दिए, गदर टू को लेकर अमीर खान का रिएक्शन लोगो को बिलकुल पसंद नहीं आया।
इस लेख के माध्यम से हम गदर2 से जुड़ी अनोखी बातें और वर्तमान मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे
लेकिन सबसे पहले गदर2 की वर्तमान स्थिति के बारे में बात करते हैं
भारी मात्रा में हो रहा गदर 2 का समर्थन।
लोगों ने गदर2 को पहली गदर फिल्म से जोड़ा है कि किस तरह एक हिंदुस्तानी हमारे पड़ोसी देश में घुसकर अपनी शकीना को वापस लेकर आया था।
गदर फिल्म देश को अच्छा संदेश देने और ऊर्जावान डायलॉग के लिए बहुत प्रसिद्ध रही गदर फिल्म ने हमारे भारतीय युवाओं का काफी कुछ सिखाया था और लोगों के अंदर देशभक्ति और नम्रता के लिए संदेश भी दिया था कि कैसे एक हिंदुस्तानी विनम्रता से पेश आता है लेकिन उसके देश व परिवार पर आंच आते ही वह भयंकर रूप ले लेता है ।
लोगों ने गदर2 के पोस्टर को चौराहे पर लगाकर जश्न भी मनाया और पूरे 22 साल बाद इस गदर फिल्म के दूसरे भाग का जमकर स्वागत किया कहीं-कहीं पर तो सनी देओल के गदर 2 के पोस्टर पर माला चढ़ाकर भी स्वागत किया जा रहा है लोग गदर टू का जमकर समर्थन कर रहे हैं।
गदर 2 हिट होगी या फ्लॉप?
कितना भी अच्छा काम क्यों ना हो उसका दूसरा विपक्ष रूप वाले लोग देखने को मिल ही जाते है।
भारत में लगभग 90% लोग गदर2 के समर्थन में ही है लेकिन कुछ 10% लोग ऐसे भी हैं जो गदर2 के विपक्ष में जा रहे हैं और गदर2 को बुरा बता रहे हैं ।
लोगों का कहना है कि बॉलीवुड का बॉयकॉट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बॉलीवुड हमारे धर्म और हमारी संस्कृति के खिलाफ है और फिर भी बॉलीवुड को यह बात समझ नहीं आ रही है ।
लोगों ने अर्जुन कपूर पर भी काफी गुस्सा जताया क्योंकि कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर अपना बयान दिया था कि अब वो चुप नही रहेंगे जो लोग बॉलीवुड पर गुस्सा दिखा रहे वो उनके सवालों का सही ढंग से जवाब देंगे।
लोगो को अर्जुन कपूर की ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं आई और फिर अर्जुन कपूर का ही बॉयकॉट करने लगे, लोग ट्विटर पर हैश टैग बॉयकॉट चलाना शुरू कर देते हैं।
सन 2001 में आई गदर फिल्म एक मनोरंजन और देशभक्ति के लिए बेहतरीन फिल्म थी। यह एक लाजवाब कॉम्बिनेशन था!
देशभक्ति की बात करें तो गदर में दिखाया गया था कि बंटवारे के बाद अशरफ अली देश से बाहर गए थे तभी शकीना नाम की एक मासूम लड़की यहां छूट गई थी और तारा सिंह नाम का युवा ही था जिसने मासूम शकीना की जान बचाई और नम्रता से पेश आया लेकिन जान बचाने के बाद लोग तारा सिंह के खिलाफ थे, वे तारा सिंह को मारना चाहते थे लोगों की भीड़ तारा सिंह को मारने के लिए उतारू थी लेकिन फिर भी किसी तरह से अपनी जान पर खेलकर तारा सिंह ने सकीना को बचाया था ।
तारा सिंह यानी कि सनी देओल और शकीना यानी की अमीषा पटेल के लड़के जीते की कहानी को गदर फिल्म के इसी दूसरे भाग में दिखाया जाएगा।
गदर 2 और शाहरुख खान की पठान : लोगो की राय
अब आपको तो पता ही है कि लोग बॉलीवुड का बॉयकॉट कर रहे हैं ऐसे में शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान भी अंधेरे में जाते दिखाई दे रही हैं ।
रिपोर्टर ने लोगों से शाहरुख खान की पठान फिल्म के बारे में पूछा तो उनका कहना है कि पठान को भी उसी तरह देखा जाएगा जिस तरह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखा गया है, इसका सीधा सा मतलब है कि पठान फिल्म को भी बॉयकॉट किया जाएगा।
लोगों ने बोला कि हमारे देश के सच्चे तथ्यों को बॉलीवुड कभी नहीं दिखाता है और धर्म का मजाक उड़ाता है।
इसी बीच कुछ लोग
दी कश्मीर फाइल जैसी फिल्म के बारे में भी चर्चा की। कि बॉलीवुड अब तक दी कश्मीर फाइल कभी नहीं बना पाया लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी थे जो सामने आए और दी कश्मीर फाइल फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच में सच्चाई को दिखाया ।
दी कश्मीर फाइल भी एक बॉलीवुड फिल्म थी लेकिन लोगों ने फिरभी इसको एक हिट फिल्म बनाया क्योंकि इस फिल्म में वास्तविकता को दिखाया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर और कलाकारों ने भारतीय जनता के सामने हमारे अतीत का सच सामने लाया है।
बॉलीवुड का बॉयकॉट किया जाएगा लेकिन वहीं बॉलीवुड के अनुपम खेर और सनी देओल जैसे कलाकारों का हमेशा समर्थन किया जाएगा लोगों ने यह भी कहा कि पठान भारत में तो हिट नहीं होगी अन्य देशों में हो सकती है।
गदर2 के लिए आमिर खान ने क्या कहा ?
अमीर खान का कहना है कि गदर2 को फालतू में बनाया जा रहा है क्योंकि गदर की कहानी पूरी हो चुकी थी तो फिर इस दूसरे भाग में कहानी को फालतू में खींच कर दिखाया जाएगा।
लोगों ने आमिर खान की इस बात का विरोध किया और नाराजगी जताई क्योंकि आमिर खान ने भी ज्यादातर फिल्में दूसरी फिल्मों की कॉपी को ही बनाया है इनकी कई सारी फिल्में रीमेक फिल्म ही है तो फिर आमिर खान का इस तरह बोलना उचित नही है,आमिर खान ऐसी बात कैसे कर सकते हैं।
गदर 2 से जुड़े इन सभी मुद्दों पर आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं