साल 2014 में आई “एक विलन” लव कैटेगरी में इतिहास रचने वाली फिल्म थी।
आज से लगभग 8 साल पहले एक विलन फिल्म की सफलता आसमान छू रही थी।
एक विलन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16 से 17 करोड़ रुपए की दमदार शुरुआत की थी और दर्शकों ने इस फिल्म को भरपूर प्यार दिया। लोगों की उम्मीद थी कि इस साल यानी कि 2022 में आने वाली “एक विलन रिटर्न्स” फिर से उसी की तरह एक नया रिकॉर्ड बनाएगी लेकिन ये अनुमान कुछ ठीक नही रहा।
एक विलन रिटर्ंस में मुख्य कलाकार अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम है।
इस फिल्म को मोहित सूरी के निर्देशक में बनाया गया तथा यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जोकि एक विलन का ही दूसरा भाग था।
इस फिल्म ने पहले दिन तो ठीक-ठाक शुरुआत की लेकिन जो अनुमान लगाया जा रहा था उसके बिल्कुल विपरीत कमाई करने सकी। इस फिल्म को काफी नकारात्मक रिएक्शन भी मिले हैं दर्शकों ने सिर्फ एक विलन नाम से इस फिल्म को देखना चाहा क्योंकि एक विलन का दूसरा भाग देखने को लोग वर्षो से प्रतीक्षा में थे।
इसी फिल्म का पहला भाग लोगों के दिलों पर राज करता है लेकिन उस फिल्म का यह दूसरा भाग एक फ्लॉप भाग रहा।
एक विलन रिटर्न्स लव रोमांस तथा सस्पेंस थ्रिलर क्षेत्र की एक सुपर फ्लॉप फिल्म साबित हुई वही बात करें शमशेरा की तो इस फिल्म ने एक विलन रिटर्न्स से बढ़कर ओपनिंग की।
शमशेरा फिल्म ने अच्छी शुरुआत की। शमशेरा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन साढ़े दस करोड़ ( ₹10.5 करोड़) की कमाई की और एक विलन रिटर्ंस में साडे सात करोड़ (₹7.5 करोड़) कमाए थे ।
पहले दिन यह फिर भी कमाई का ठीक-ठाक आंकड़ा था लेकिन दूसरे दिन से लगातार गिरता गया।
जहां एक विलन करोड़ों रुपए कमा कर रिकॉर्ड बनाने में सफल रही वहीं एक विलन रिटर्न्स उस फिल्में के मुकाबले 20% भी नहीं चल सकी और पब्लिक रिस्पांस की बात करें तो 80% नकारात्मक रिस्पांस ही मिला है।
2014 में एक विलन में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा,श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने निभाई थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई । उसी फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर का नाम पूरी दुनिया में जाना जाने लगा था।
एक विलन के अभिनेताओं को सही सफलता भी उसी फिल्म से मिली थी। बात करें रितेश देशमुख की तो उन्होंने एक विलन में नकारात्मक रोल निभाया था जोकि एक प्रशंसनीय किरदार है। एक विलन फिल्म ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई तथा इस फिल्म के गाने आज भी एक रोमांटिक माहौल बनाने 100% कारगर है। एक विलन के गाने सुपर डुपर हिट गानों की सूची में जोड़े जाते हैं वही बात करें “एक विलन रिटर्ंस” की तो ये फिल्म “एक विलन” के मुकाबले कुछ भी नहीं है।
“एक विलन रिटर्न्स” अनुमान के आधार पर बिल्कुल विपरीत रही।