हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि रात में देखे गए सपनो का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है। आज हम बहुत ही स्पेशल महीने, सावन महीने में आने वाले सपनो मे बारे में जानेंगे।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि सावन का महीना कितना पवित्र और कितना स्पेशल होता है।
इस महीने को हिंदू धर्म के अनुसार भगवान शिव जी से जोड़ा गया है और यह महीना खास तौर पर शिवजी के लिए समर्पित है।
सावन महीना शुरू होते ही भारी संख्या में भक्तजन धार्मिक तीर्थ स्थलो पर जाते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं।
सावन महीने में किसी भी दिन भगवान शिव जी के काले रंग के शिवलिंग को देख लिया तो यह है बहुत बड़े वरदान समान माना जाता है।
बड़े बड़े ज्ञानी और महंतो का कहना है कि काले रंग के शिवलिंग को सावन महीने में देखना अर्थात साक्षात शिव जी के दर्शन करने के बराबर है।
अगर इस महीने में शिव जी के काले शिवलिंग के दर्शन होते है तो इसका मतलब भगवान शिव आप पर काफी प्रसन्न है और आशीर्वाद देने के लिए आए हैं ।
इस सपने के परिणाम बहुत ही अच्छे होते हैं – जीवन में खुशियों का ढेर लग जाता है तथा नई नई खुशखबरी आने लगती हैं।
अगर बात करें किसी लड़की कि तो अगर यही सपना किसी लड़की को आता है तो इसका मतलब उसे अपना मनचाहा वर ( पति) प्राप्त होगा और उसकी शादी वही होगी जो उसके लिए सर्वश्रेष्ठ जीवनसाथी होगा।
Table of Contents
क्या है सपने में भगवान शिव जी का डमरू दिखाई देने अर्थ ?
देखिए,, डमरु का सीधा सा अर्थ सकारात्मक ऊर्जा से है अर्थात अगर आपको सपने में डमरु दिखाई दिया इसका मतलब आप के आस पास और आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जाओं/शक्तियों का आगमन अथवा शक्तियों का आना शुरू हो गया है।
आपके जीवन में उजाला छा जाएगा और भविष्य के बारे में सोचने पर हमेशा सही दिशा दिखाई देगी फलस्वरूप भविष्य भी उज्जवल होगा ।
सपने में शिवजी का डमरू देखना स्वयं शिव जी शरण मिलने के बराबर माना गया है, जिससे जीवन कोई भी कारक नुकसान या बाधा उत्पन्न नही कर सकता और हमेशा सुखमय जीवन व्यतीत होता है तथा दैनिक जीवन बेहतरीन होने के साथ अच्छे ख्याल आना शुरू जाते हैं।
क्या है सपने में त्रिशूल दिखाई देने अर्थ ?
हम जानते हैं कि त्रिशूल भगवान शिव जी का अस्त्र है और अगर हम त्रिशूल के बारे में बारीकी से जाने दो पता चलता है कि इसे इसमें कई गुण सम्मिलित है !
“त्रिशूल” अनंत रूपी और 3 मुख्य गुण धारी अस्त्र है।
सपने में अगर भगवान शिवजी का त्रिशूल दिखाई देता है तो इसका मतलब कि भगवान शिव जी की आपके जीवन में कृपा होने वाली है।
यह सपना एक प्रकार का संकेत होता है कि भगवान शिव आप की रक्षा करेंगे और आपके जीवन में आने वाली समस्याएं और कठिनाइयों का हरण करके आपके जीवन को आनंद तथा रोशनी युक्त जीवन के रूप में बदल देंगे साथ ही आपके अंदर कार्य करने और की क्षमता बढ़ जाएगी और लाभ होना शुरू हो जाता है।
क्या है सपने में नाग देवता दिखने का संकेत
नाग देवता या सर्व देवता को कुबेर से संबंधित देवता माना जाता है और ग्रंथों में भी सर्पों को या सांपो को धन दौलत से जोड़ा गया है। धन की रक्षा करने हेतु मुख्य दायित्व सांपों को दिया गया था और सर्प देवता उन सभी सांपों के देवता हैं।
अगर सावन के महीने में आपको नाग देवता के दर्शन होते हैं तो इसका मतलब आप का संबंध धन लाभ, धन प्राप्ति तथा धन वृद्धि से होने वाला है। इसलिए सावन के महीने में नाग देवता का दिखना भी शुभ संकेत माना गया है।
सपने में नदी या पवित्र जलस्रोत दिखने का संकेत
बात करे नदी की उत्पत्ति की तो हिंदू धर्म के अनुसार नदी या गंगा की उत्पत्ति भगवान शिव जी की जटाओं से हुई है अर्थात नदी को भगवान शिव से ही जोड़ा गया है तो स्वाभाविक है कि सपने में नदी का दिखना भी शुभ संकेत ही होगा। लेकिन,
इसका खास संकेत आपके द्वारा भगवान से की गई प्रार्थना और मनोकामना से है।
सावन माह में आए सपने में नदी का दिखाने का अर्थ है कि आपने भगवान से जो मांगा था उसकी पुकार उन तक पहुंच गई है और आपकी मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होने वालीं हैं।