जहानाबाद से शिवा केशरी कि रिपोर्ट
बिहार, जिला-जहानाबाद – प्रखंड मुख्यालय से महज़ 2 की मी की दूर स्थित खालिसपुर पंचायत के बीबीपुर गांव के ग्रामीण इन दिनों भीषण जल समस्या से गुज़र रहे हैं. लगभग 2000 लोगों की आबादी वाले गांव में लगे दर्जनों चापाकल वर्षों से ख़राब पड़े है वंही कुछ का तो अस्तित्व ही समाप्त हो गया. नल जल योजना की स्थिती भी बेहतर नहीं है. और कहीं तकनिकी खामी तो कहीं किसी विवाद को लेकर बंद पड़ा है. जिसकी वजह से आम लोग जल समस्या ग्रसित हैं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जन प्रतिनिधि बी डी ओ से इसके मरम्मतीकरण की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन आज तक इस पर कोई करवाई नहीं हो पाई है.