बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री की सूची में टॉप स्थान पर आने वाली उर्वशी रौतेला इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही हैं।
आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स (Miss Universe) हैं लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि मिस यूनिवर्स होने पर उन्हें इतनी लोकप्रियता और फेम नही मिला था जितना कि इन दिनों मिल रहा है।
इनकी फिल्मों से भी इतनी hipe condition नही बनी जितनी इन दिनों बन रही है।
दरअसल आप जानते ही होंगे कि उर्वशी रौतेला और भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी ऋषभ पंत के बीच अफेयर की बात चलती आ रही हैं और अभी T20 वर्ल्ड कप का माहौल बना हुआ है जोकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है ।
उर्वशी रौतेला इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में ही रह रही हैं उन्होंने आज यानी कि 10 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक ऐसी पोस्ट की जिससे कि देश दुनिया के लोग उर्वशी रौतेला के मजे लेने लगे हैं।
Social media पर Urvashi Rautela और Rishabh Pant का माहोल
सोशल मीडिया पर लोग लगातार उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंथ की जोड़ी के बारे में चर्चा कर रहे हैं ।
ऋषभ पंत के फैंस का कहना है कि उर्वशी रौतेला उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया तक जा चुकी हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच के रिश्ते को प्रेम संबंध बता रहे हैं जोकि अब उन्हें बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है।
इन दोनो के बीच कई अफवाहें और मनगढ़ंत बातें फेल रहीं हैं इसलिए लोग इनके और भी ज्यादा मजे ले रहे हैं।
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की जिसमें लिखा कि “कैसे भुला दूं उसको, मौत इंसान को आती है, यादों को नही”
तब से यह सुर्खियों में बनी हुई है ।
आज उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट को कई बार शेयर किया जा चुका है और अभी भी शेयर करना जारी है इंस्टाग्राम पर बड़े-बड़े meme pages भी उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच को लेकर मीम्स बना रहे हैं और उर्वशी रौतेला की पोस्ट तथा ऋषभ पंत की फोटो एक साथ मिलाकर बॉलीवुड के पुराने गानों को एडिट करके प्रेमी प्रेमिका वाला माहोल बना रहे हैं।
Memes के जरिए बताया जा रहा है उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत के पीछे ऑस्ट्रेलिया तक गई और ऋषभ पंत उनके लिए कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।
Viral होने दूसरा ये भी कारण है क्योंकि उर्वशी रौतेला के द्वारा की गई पोस्ट को देखकर ऐसा लगता है कि वह किसी बात को लेकर नर्वस हैं और साथ में किसी तरह की माफी मांग रही हैं।
ऋषभ पंत की ex girlfriend है उर्वशी रौतेला??
कहीं कहीं पर तो इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत की ex girlfriend हैं, और उनके रिश्ते में अनबन होने के कारण Urvashi Rautela, Rishabh Pant से इंस्टाग्राम के जरिए माफी मांग रहीं हैं।
हालांकि ये सिर्फ कहने की बातें हैं, सच्चाई का पता अभी तक किसी को नही है। इस बात में कितना सच है और कितना नही, ये सिर्फ ऋषभ पंत और खुद उर्वशी रौतेला ही जानती है।
उर्वशी रौतेला का ऑस्ट्रेलिया जाना भी कारण था कि ऋषभ पंत टी 20 वर्ल्ड कप ( T20 world cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहचान इन दोनो के बीच एक लड़ाई देखने को मिली थी जिसमे Urvashi Rautela खुद न्यूज रिपोर्टर से इस बात का जिक्र करते दिखी थीं कि उन्हें किसी से कोई मतलब नही है और न ही वो किसी के नाम को खुद के नाम के साथ जोड़ना पसंद करेंगी।
उन्होंने ये भी बात की थी कि किसी ने उनका कई घंटो तक इंतजार किया था उसके बाबजूद उन्होंने उस इंसान को कोई महत्व नहीं दिया। हालांकि indirectly ये बात Rishabh pant के लिए ही कही गई थी।
ऋषभ पंत को उर्वशी के इस बयान से खुद की बेज्ज़ती महसूस हुई और उन्होंने खुद उर्वशी के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना शुरू कर दिया ।
ये मामला कुछ दिनों तक चलता रहा और एक समय शांत हो गया , लेकिन अब फिर इन दोनो की जोड़ी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुर्खियों में बनी हुई है।
कब की गई थी पोस्ट ?
9 अक्टूबर सुबह 6 बजे से इंस्टाग्राम पर इस तरह के पोस्ट डालना शुरू किया , उर्वशी रौतेला ने एकसाथ 6 पोस्ट को शेयर किया और इससे पहले फ्लाइट की पोस्ट को भी डाला था जिसमे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बारे में बात करते करते हुए लिखा था कि वे अपने प्यार को फॉलो करते हुए ऑस्ट्रेलिया जा रही हैं।
अब आप खुद उनकी इस लाइन का अर्थ समझ सकते हैं।
सभी जानते हैं कि ये पोस्ट ऋषभ पंत के लिए की गई है।
और बाद की पोस्ट में उन्होंने शायरी लिखी और इन्ही पोस्ट तथा शायरी को सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है, एक तरह उर्वशी रौतेला को निब्बी तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत की Ex girlfriend कहा जा रहा है।