टॉपलेस पहन बिग बाॅस ओटीटी’ कंटेस्टेंट उर्फी जावेद डबल बोल्ड अंदाज में फिर से आई नजर।
क्यों होती रहती है उरफी जावेद की इतनी चर्चा?
बिग बाॅस ओटीटी’ कंटेस्टेंट उर्फी जावेद इन इन दिनों ग्लैमर्स की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ धमाल करती नजर आ रही हैं। उर्फी आए दिन अपने अतरंगी ढंग से अपने कपड़े पहनने के अंदाज और न पहनने के अंदाज से भी काफी लाइम लाइट में दिख रही है।
इसबार ऊर्फी जावेद ने तो सेमी न्यूड शूट से लोगो को हैरान ही कर दिया उर्फी ने अपने बालो से अपने स्तन को ढक, अलग अलग अंदाज में अपना स्टाइलिश पोज देकर की खुदकी फोटोशूट और जब उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट कर अपने फैंस को भी एक दम चौका दिया और कुछ लोग ने तो इस फोटोशूट को लेकर उर्फी को जमकर ट्रोल भी कर रहे है।
हर बार अपने फैंस को चौका देने वाली उर्फी जावेद इस बार भी सबके होश ही उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। इस बार ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर उर्फी ग्लैमर्स दुनिया में खलबली मचा रही है।
उर्फी ने इस बार बेशर्मी की पूरी हदे पार कर चुकी उर्फी ने टाॅपलेस होकर फोटोशूट कराया है। इस तस्वीर से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं और उर्फी कितनी खूबसूरती से उन्होंने अपने लंबे बालों से खुद को सामने से कवर भी किया।

उर्फी जावेद के निजी जिंदगी के बारे में कुछ अनसुनी बातें:
टेलीविजन एक्ट्रेस और बिग बाॅस ओटीटी’ कंटेस्टेंट रह चुकी उर्फी जावेद की उम्र 24 साल की उरफी जावेद का का जन्म 15 अक्टूबर 1997, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सिटी मोंटेसरी स्कूल , लखनऊ से की और उर्फी जावेद की उच्च शिक्षा का रुख किया जाए तो उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी , लखनऊ से उन्होने मास कम्युनिकेशन में अपना ग्रेज्यूशन कंप्लीट किया।
अपने असामान्य ड्रेसिंग सेंस के लिए ऊर्फी जावेद की चर्चा होती है रहती हैं जावेद ने 2017 में अपनी टीवी सीरियल “मेरी दुर्गा” के सह-अभिनेता पारस कलनावत को डेट करना शुरू किया, लेकिन 2018 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
किस तरह उर्फी जावेद ने अपना नाम बदल डाला?
यह नाम बदलने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हुआ जब उरफी जावेद एक अंकशास्त्री की सलाह निर्देश पर किया गया, केवल वर्तनी में परिवर्तन हुआ 2022 में उरफी जावेद सोशल मीडिया में अपना नाम “formerly “Urfi Javed” से बदलकर “Uorfi Javed” नाम रखा। हालांकि इसका उच्चारण वही है सिर्फ शब्दो में हेर फेर की गई है।