जमुई से अमित कु सविता
सिकन्दरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकन्दरा बाजार में मंगलवार की देर रात उदय भगत के मिठाई दुकान के समीप लगे वर्षों पुराना एक विशाल पीपल का वृक्ष गिर गया। पीपल का पेड़ गिरने से कई घरों को क्षति पहुंची है।गनीमत रही कि घर में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए। गिरे पीपल के वृक्ष का करीब ढाई सौ साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है।बताया जाता है कि पीपल का पेड़ गिरने की जोरदार आवाज से आसपास के लोग भौंचक रह गए। लोगों को यह लगा कि किसका मकान गिर पड़ा है।
हालांकि जब सभी लोग बाहर निकलकर देखा तो पीपल का पेड़ गिरा पड़ा था। वहीं कई के मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त है। आस पास के लोगो में शामिल उदय भगत, राजू भगत, नवीन कुमार,सोनू कुमार,कारू मियां,डा राजा राम केशरी आदि का कहना है कि पूर्वजों के मुताबिक पीपल के वृक्ष का इतिहास काफी प्राचीन है।लोगों का कहना था कि समय अनुसार वृक्ष का संरक्षण नहीं हो पाने से इसका अस्तित्व समाप्त हो गया।