जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
बिहार सरकार , समाज कल्याण विभाग ने कार्यहित में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों का बड़ी संख्या में तबादला किया है। तबादले की सूची में जमुई जिला का सिकंदरा , जमुई सदर और चकाई प्रखंड शामिल है।
विभाग ने सिकंदरा प्रखंड की सीडीपीओ प्रियम्बदा और जमुई सदर प्रखंड की सीडीपीओ नीतू न्यारिका का स्थानांतरण करते हुए उन्हें दूसरे प्रखंड के लिए नामित किया है वहीं ज्योति को चकाई प्रखंड के नया सीडीपीओ बनाया गया है।
विभाग ने स्थानांतरण की अधिसूचना जारी कर दी है। विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना संलग्न है :