पटना (21-06-2022)- पिछले दो दिनों में रेल परिसरों मै आंदोलन और उपद्रव की शांति को देखते हुए धीरे -धीरे रेल परिचालन को पटरी पर लाने की तैयारी है। मंगलवार से रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनो से दिन में भी लंबी दूरी की ट्रेनो का परिचालन शुरू हो जाएगा स्थिति को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की भी तैयारी है।
रेल मुख्यालय हाजीपुर में सोमवार को दिन भर ट्रेन परिचालन की नई व्यवस्था को लेकर मंथन चलता रहा सभी रेल मंडलो को जोन की और से ट्रेनों की रेक की उपलब्ध के आधार पर तैयार रखने के निर्देश दिए गए है। दानापुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में दिन भर गहमागहमी बनी रही सभी कर्मियों को कार्यालय में योगदान देने और अलर्ट मोड़ मै रहने को कहा गया है।
रेलवे सूत्रों की माने तो फ़िलहाल 60 % ट्रेनों के परिचालन की इजाजत रेलवे बोर्ड से मांगी गई है सोमवार शाम तक इनमे कई ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिल गई है।
सोमवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल से राजेन्द्र नगर दिल्ली तेजस राजधानी और सम्पूर्ण क्रंति एक्सप्रेस का परिचालन एक घंटे की देरी से किया गया। राजेन्द्र नगर से तेजस रात 8 बजे जबकि संपूर्ण क्रांति सवा आठ बजे राजेंद्र नगर से खुली दोनों स्टेशनो से बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों में सवार हुए सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया की सोमवार से दानापुर रेल मंडल के नौ ट्रेनों को चलने की तैयारी की गई है। इनमे राजेन्द्र नगर से तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, राजेन्द्र नगर बाक़ा, राजेन्द्र नगर हावड़ा, राजेन्द्र दुर्ग, राजेन्द्र बेंगलुरु
सिटी संघमित्रा एक्सप्रेस का परिचालन किया गया।
मंगलवार से लंबी दुरी की ट्रेनों की परिचालन की तैयारी है धीरे -धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाने की तैयारी है पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।