अगर आपने अपने बचपन में शक्तिमान देखा है तो आप जानते होंगे कि उस समय शक्तिमान नाम पूरे हिंदुस्तान की शान हुआ करता था। हर बच्चे का सुपर हीरो शक्तिमान ही था।
लेकिन अब ज्यादा परेशान की जरूरत नही है क्योंकि शक्तिमान फिर से वापस आ रहा और वो भी बड़े परदे पर।
जी हां बिल्कुल,, हमारे बचपन के सुपर हीरो मुकेश खन्ना अब वापस लौट रहे हैं वो भी एक बड़ी बजट की फिल्म को लेकर। ये फिल्म खुद सोनी लेकर आ रहा है तो आप इसके हाई बजट का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं।
कुछ समय पहले शक्तिमान के “इंट्रोडक्शन टीजर” को रिलीज किया गया था जिसके काफी अच्छा पब्लिक रिस्पॉन्स मिला। ये छोटा का क्लिप वीडियो बहुत ही अच्छे वीएफएक्स और इसने बेहतरीन दृश्य को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
कौन बनेगा बड़े परदे का शक्तिमान
पूरी फिल्म तय हो चुकी है लेकिन शक्तिमान के किरदार को निभाने वाले की खोज अभी भी जारी है अर्थात अभी कोई ऐसा चहरा निश्चय नही किया गया जो शक्तिमान के रोल को बखूबी निभा सके।
लेकिन मुकेश खन्ना ने अपनी बात में साफ कहा है कि शक्तिमान भारतीय फिल्म उद्योग में से ही कोई एक होगा, मतलब बॉलीवुड या फिर टॉलीवुड ( साउथ फिल्म इंडस्ट्री )
शक्तिमान फिल्म को कोई और नहीं बल्कि खुद “सोनी इंटरनेशनल प्रोडक्शन” बना रहा है उसने हॉलीवुड की एक से बढ़कर एक एक्शन फिल्में दी हैं और सोनी नाम, एक्शन फिल्म निर्माता कंपनी में सबसे बड़ा नाम है।
मुकेश खन्ना जी ने भारत का सुपर हीरो, “शक्तिमान” के राइट्स सोनी को दिए है जिससे शक्तिमान को बड़े पर्दे पर वापस लाया जा सके।
इस फिल्म के लिए अभी किसी एक्टर अभिनेता का सिलेक्शन नहीं किया गया है चुना नहीं गया है मुकेश खन्ना जी का कहना है कि शक्तिमान का रोल ऐसा व्यक्ति ही निभा सकता है जिसने पहले कभी किसी भी फिल्म में नेगेटिव रोल ना किया हो और कॉमेडी तथा एक्शन दोनों के लिए फिट हो सके ।
अभी शक्तिमान के रोल के लिए एक्टर की तलाश चल रही है बॉलीवुड के का कोई भी दिग्गज अभिनेता बड़े परदे का शक्तिमान हो सकता है ।
कुछ फिल्म प्रोड्यूसर द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में रितिक रोशन या साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चहरा ” अल्लू अर्जुन” भी हो सकता है।
कॉमेंट में आप भी अपनी राह बता सकते हैं।
कितना होगा शक्तिमान फिल्म का बजट
शक्तिमान एक बड़ी सुपर हीरो एक्शन शुरू होने जा रही है जिसका बजट बॉलीवुड फिल्मों से कहीं गुना ज्यादा ज्यादा होगा।
मुकेश खन्ना जी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी इस फिल्म का बजट लगभग 300 से भी अधिक हो सकता है यानी की पूरी फिल्म बनाने में 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकता है।
कुछ समय पहले सोनी ने शक्तिमान के टीजर को यूट्यूब पर रिलीज किया था जिसमें हमारे देसी सुपर हीरो शक्तिमान का पूरा कॉस्टयूम दिखाई दिया। अब सोनी जल्दी ही शक्तिमान को बड़ी स्क्रीन पर लाने वाला है और हमारे देसी सुपर हीरो का जादू अब बड़ी स्क्रीन पर चलेगा।