जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकन्दरा प्रखंड के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह बिहार कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सदस्य ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर भाजपा के गलत नीतियों का जमकर भड़ांस निकाले ! उन्होंने यह भी कहा कांग्रेस मज़बूत तेवर के साथ सड़क पर उतरी है. यह शुभ संकेत है. जिस प्रकार कांग्रेस के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को सरकार द्वारा रोकने की कोशिश की गई वैसा आज़ादी के बाद देश के इतिहास में कभी देखा नहीं गया.
बाइट – कांग्रेसी नेता डॉ प्रो अरुण कु मिश्रा
सोनिया गांधी के आवास सहित कांग्रेस मुख्यालय पर सैकड़ों की तादाद में पुलिस वालों को खड़ा कर दिया गया. इस प्रकार एक राजनीतिक पार्टी को अपना कार्यक्रम करने के लोकतांत्रिक अधिकार से जबरन रोकने की सरकार द्वारा कोशिश की गई. यह लोकतंत्र की हत्या करने के समान है.
सरकार आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रही है. हर घर घर झंडा का अभियान चला रही है. आज़ादी की लड़ाई या उसके बाद वर्षों तक जिस तिरंगे को इन्होंने मान्यता नहीं दी आज उसके प्रति आदर के ढोंग का प्रदर्शन किया जा रहा है. देश के साथ प्रेम और भक्ति भाव देश के हर नागरिक के मन का स्वभाविक भाव है. उसके प्रदर्शन में स्वाभाविकता नहीं बल्कि ढोंग का भाव ही झलक रहा है.
26 जनवरी 1930 को संपूर्ण देश में तिरंगा फहरा कर स्वराज की घोषणा की गई थी. वह तिरंगा आज़ादी, लोकतंत्र , बराबरी और भाईचारे का प्रतीक माना गया था.
आज घर घर झंडा के ढोंग के साथ लोकतंत्र को कुचलने की निंदनीय कोशिश हो रही है. इसलिए सवाल सिर्फ़ कांग्रेस का नहीं है बल्कि लोकतंत्र को बचाने का है. लोकतंत्र का जहां भी दमन करने की कोशिश हो रही है उसका विरोध किया जाना चाहिए. एक राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस को शांतिपूर्ण ढंग से अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है! इस मौके पर युवा नेता रविशंकर पांडेय ,प्रवीण मिश्रा ,गगन गुप्ता ,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे !