बिहार : जमुई थाना क्षेत्र के नवका डी बुकार गांव में शौच के लिए गए वृद्ध व्यक्ति की बिजली के तार की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार जमुई थाना के नवकाडीह के बहियार में बिजली के गिरे तार की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति को करंट लगने से मौके पर मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान नवकाडीह ग्राम निवासी 60 वर्षीय अर्जुन यादव के रूप में हुई है।