जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट
जमुई के पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 अगस्त को सिमुलतला के पत्रकार गोकुल कुमार की हत्या में शामिल सभी नामजद 7 आरोपियों में छह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि गोकुल हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त पंकज यादव पुलिस दबाव के चलते न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि इससे पहले इस हत्याकांड में शामिल बीरबल यादव मुनेश्वर यादव एवं आजा यादव को 12:08 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था वहीं इस मामले में सरफराज अंसारी पुलिस दबाव में सरेंडर किया था। जबकि वैज्ञानिक अनुसंधान में योगेंद्र यादव ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया था। बाईट, जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन