जहानाबाद से शिवा केशरी कि रिपोर्ट
जहानाबाद के एरोड्रम लोकनगर के मलहचक मोड से होते हुए nh-83 को nh-110 मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग की हालत जर्जर, अक्सर होती रहती है दुर्घटनाएं। आपको विस्तार से बताते चले की जहानाबाद के एरोड्रम एरोड्रम लोकनगर के मलहचक मोड से होते हुए nh-83 को एनएच 110 से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग की हालत काफी जर्जर है।
बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। साथ ही साथ यहाँ शहर के एक छोर से दूसरे छोड़ तक की अति महत्वपूर्ण है। जहां एक तरफ तो पूरा शहर बसा है, तो वहीं दूसरी ओर एरोड्रम एसएस कॉलेज डीएवी स्कूल साईं मंदिर सहित विभिन्न संस्थान स्थापित है। जहा पूरा दिन मार्केट मिनटों तक के साथ नहीं लेता बावजूद इसके यह सड़क जर्जर स्थिति में सिस्टम की लापरवाही का दर्द चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले के DM, SP, विधायक, सांसद, मंत्री सहित अनेकों अधिकारी आए दिन इस मार्ग से गुजरते रहते हैं। पर किसी की नजर इस की जर्जर हालत पर नहीं जाती अक्सर यहा स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं लेकिन। इसको बनाना तो दूर इसकी मरम्मत भी नहीं होती।