हर महीने कोई ना कोई फिल्में रिलीज होती है लेकिन इस साल यानी कि अगस्त 2022 में रिलीज होने वाली इन फिल्मों के लिए लोगों के बीच में एक अलग लेवल का एक्साइटमेंट देखा गया है। लोग इन फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उतारू हो रहे हैं।
ये फिल्में लोगों के बीच में एक विशेष भावना प्रकट कर रही है जोकि इसी महीने में रिलीज होने वाली है।
Table of Contents
1. रक्षाबंधन
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन सावन के महीने में रिलीज होने जा रही है कुछ समय पहले इस फिल्म का एक गाना आया था जिसे “डन कर दो” टाइटल नाम से रिलीज किया गया था, ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में रहा और करोड़ों लोगों ने से पसंद किया है। इस फिल्म में लीड रोल अक्षय कुमार निभा रहे हैं और अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडणेकर भी वापस उसी जोड़ी में दिखेगी जोकि अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म टॉयलेट थी टॉयलेट ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक सफल फिल्म रही जोकि इस कैटेगरी की फिल्म में नंबर वन पर है।
भूमि पेडणेकर और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से देखने वाली है।
फिल्म रक्षाबंधन एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसमें भाई और बहन की कहानी को दिखाया जा रहा है।
इस फिल्म के माध्यम से भारत के मध्यमवर्गीय भाई और बहन की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें एक भाई का बलिदान और चुनौतियों को बखूबी दिखाया जाएगा कि एक भाई अपनी बहन के लिए कितना सैक्रिफाइस करता है। यह फिल्म चार बहनों और एक भाई के जीवन की फिल्म है।
असल में यह फिल्म हमारे वास्तविक जीवन से मिलती-जुलती फिल्म है इसलिए फैंस के बीच में और भी अधिक एक्साइटमेंट बढ़ चुकी है।
- रक्षाबंधन फिल्म रक्षाबंधन के मुख्य किरदार अक्षय कुमार और भूमिका निभा रहे हैं
- फिल्म रक्षाबंधन के निर्देशक आनंद एल राय है
- फिल्म को 11 अगस्त 2022 में रिलीज डेट फिक्स की गई है
2. लाल सिंह चड्डा
सन 1986 में विंस्टन ग्रूम नामक नावेल रिलीज हुई थी तथा इसके आठ साल बाद सन 1994 में इसी नावेल पर आधारित हॉलीवुड फिल्म ” फॉरेस्ट ग्रंप” को बनाया गया। हॉलीवुड की यह फिल्म हॉलीवुड उस समय की बड़ी सफलता प्राप्त करने वाली फिल्म साबित हुई थी और अब इसी फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर आमिर खान “लाल सिंह चड्ढा” के साथ वापस आ रहे हैं।
लाल सिंह चड्ढा एक हिंदी रीमिक्स फिल्म है जिसमें मुख्य किरदार आमिर खान और करीना कपूर के साथ मोना सिंह निभा रहे हैं।
इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता नागा चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म को इस माह की 11 तारीख के आसपास रिलीज किया जाएगा।
इन दिनों आमिर खान लाल सिंह चड्ढा फिल्म के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। “लाल सिंह चड्ढा” को लेकर लोगों द्वारा ट्विटर पर हैश टैग चलाए जा रहे हैं।
3. सीता रमन
यह प्रेम कहानी पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म है जिसमें प्रेम जीवन और उसके महत्वपूर्ण तथ्यों को जोड़ा गया और वर्णन किया गया। सीता रमन एक्शन रोमांटिक फिल्म है जिसमें मुख्य किरदार मृणाल ठाकुर,रश्मिका मांडना और दुलकर सलमान निभा रहे हैं।
सीता रमन फिल्म को 5 अगस्त 2022 में रिलीज किया जाएगा
4. लाइगर
विजय देवरकोंडा फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले और लगातार अपने जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। विजय देवरकोंडा साउथ इंडस्ट्री तथा बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी जाना माना नाम बन चुका है।
इसी महीने यानी कि अगस्त में विजय देवरकोंडा अपनी फिल्में लाईकर के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे जोकि एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है।
यह फिल्म एक बॉक्सर के जीवन पर आधारित है जो शुरू से हकलाता है और लोग इसे इस बॉक्सर की बुरी आदत कहते हैं।
लाइगर फिल्म में अमेरिका के जाने-माने बॉक्सर माइक टायसन भी दिखाई देंगे जिन्होंने इसी बॉलीवुड फिल्म से डेब्यू किया है।
फिल्म लाइगर के प्रोड्यूसर करण जोहार तथा चारम्मे कौर हैं।
लाइगर को अगस्त की 25 तारीख को रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे मुख्य रोल में नजर आने वाली हैं।
5. टीकू वेड्स शेरू
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा चेहरा जो किसी भी रोल में फिट हो जाता है, जी हां हम बात कर रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की।
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी लंबे दिनों बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आए लेकिन इस महीने की लगभग 9 तारीख को “टीकू वेड्स शेरू” में अभिनव करते नजर आने वाले हैं।
6. थाई मसाज (Thai Massage Movie)
मिर्जापुर के मुन्ना भैया नाम से प्रसिद्ध दिव्येंदु शर्मा एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। थाई मसाज एक बॉलीवुड फैमिली फिल्म हैं।
इस फिल्म में गजराज राव, सनी हिंदूजा और राजपाल यादव अहम किरदार में दिखेंगे ।
राजपाल यादव भी काफी समय बाद एक फैमिली ड्रामा कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक 70 वर्षीय व्यक्ति के जीवन के बारे में वर्णन किया गया है जो इरेक्टाइल डिस्फंक्शन नामक बीमारी से पीड़ित मरीज है।
थाई मसाज फिल्म को 26 अगस्त के आसपास रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।