जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट
जमुई (Bihar) : ई रिक्शा चालक पुलिस की गाड़ी को साइड नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस अधिकारी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा है, मामला जमुई के महिसोढ़ी चौक का है, जहां जाम की समस्या आए दिन लगी रहती है. इसी वजह से एक ई रिक्शा चालक पुलिस की गाड़ी को तुरंत साइड नहीं दे पाया।
जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ई रिक्शा चालक द्वारा साइड नहीं देने के बाद पुलिस अधिकारी अपनी गाड़ी से उतर कर ई रिक्शा चालक का कॉलर पकड़कर ई-रिक्शा से उतारते हुए कई मीटर दूर तक खींचते हुए ले गया। ई रिक्शा चालक बार-बार पुलिस अधिकारी से छोड़ने की गुहार लगा रहा था।
ई रिक्शा चालक बार-बार कह रहा था कि आगे गाड़ी था, सर हम अपने गाड़ी को उड़ा कर के तो नहीं ले जा सकते, इसमें मेरी क्या गलती है, आप गलत तरीके से बात कर रहे हैं, सर हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं। कह कर रिक्शा चालक बार-बार छोड़ने की गुहार लगा रहा था। लेकिन पुलिस अधिकारी रिक्शा चालक की बात मानने को तैयार नहीं था।