जहानाबाद से शिवा केशरी कि रिपोर्ट
बीते दिन रविवार (21/08/2022) को शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 64वें रविवासरीय साप्ताहिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम मंडल कारा जहानाबाद में 124 फूल के पौधों के रोपण के साथ संपन्न हुआ। जिसमें गुलाब, रातरानी, मोगरा, जिनी, गेंदा,पारिजात एवं मखमली पुष्प के पौधे लगाए गए। मौके पर उपस्थित जेलर अरविन्द कुमार ने कहा कि दुनिया को जितना सजाया जाये उतना ही सज सकती है इसमें हम सबों का समुचित सहयोग होना चाहिए। इसके लिए हम सबों को प्रकृति के बेहद करीब जाना होगा।
मंडल कारा के उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार ने कहा कि जलवायु को संतुलित रखने का एक मात्र उपाय अधिक-से-अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना है।वृक्षारोपण करके ही पर्यावरण को संतुलित बनाया जा सकता है। गायत्री परिवार के द्वारा किया जा रहा वृक्षारोपण अभियान जिले को हरा भरा बनाने में प्रकाश स्तंभ का कार्य कर रहा है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह संकल्प होना चाहिए कि प्रत्येक वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल कर सके।
इस अवसर पर मंडल कारा के उप निरीक्षक अमित कुमार झा, गणेश कुमार,युवा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक रंगेश कुमार, जिला समन्वयक कुमार श्रीकांत, ओमरंजन कुमार, कौशल कुमार, रंगनाथ शर्मा, सुबोध कुमार, भारती जी, दिवाकर, शुभम राज, एवं मंडल कारा के कई कर्मी उपस्थित थे।
बचन देव कुमार
जिला मीडिया प्रभारी
गायत्री परिवार, जहानाबाद
दिनांक-21/08/2022