Quick information about Swami Satyaprakash Ji Maharaj
वास्तविक नाम | स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
जन्म तिथि (Date of Birth) | 02/02/1996 |
रंग (Colour) गोरा रंग | वैष्णव |
उम्र (Age) | 27 वर्ष (2022) |
जन्मदिन (Birthday) | शुक्रवार |
जन्मस्थान | नागौर |
लंबाई (Height) | 5 फिट 8 इंच |
भाषाएं | मारवाड़ी, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी |
नागरिकता | भारतीय |
धर्म | सनातन (हिंदू ) |
निवासस्थान (Residence address) | जोधपुर, राजस्थान |
पेशा | भारतीय आधात्मिक गुरु, प्रेरकवक्ता |
Table of Contents
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज कौन है (Who is Swami Satyaprakash ji Maharaj)
स्वामी श्री सत्यप्रकाश जी महाराज राजस्थान के सुप्रसिद्ध संत हैं, उन्होंने मात्र 7 साल की अल्प आयु (बाल्यकाल) से घर- परिवार का त्याग कर संन्यासी (संत-स्वामी) जीवन अपना लिया। वह एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु, प्रेरक वक्ता व योगी हैं। जो जोधपुर (राजस्थान) में रहते हैं। अपनी प्रेरक वाणी, सत्संग व प्रवचन के माध्यम से जन- जागरण का कार्य करते हैं। वह सोशल मिडिया पर बहुत सक्रिय हैं।
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज का जीवन परिचय/जीवनी (Swami Satyaprakash ji Maharaj Biography)
भारत जैसे आध्यात्मिक देश में “वसुधैव कुटुम्बकम्” जो सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है, इसका अर्थ है- धरती ही परिवार है (वसुधा एव कुटुम्बकम्) की भावना से समय-समय धर्म, सँस्कृति की रक्षा के लिए व परोपकार, परमार्थ व जग कल्याण हेतु अनेकों साधु, संत-महात्माओं, ऋषि मुनियों, योगियों, तपस्वियों, महापुरुषों का इस पावन दिव्य धरती पर जन्म(अवतरण) होता आया हैं!
सरवर तरवर संत जन, चौथा बरसे मेह!
परमारथ के कारने, चारों धारी देह!!
भावार्थ: सरोवर,वृक्ष, संतजन और चौथा मेह का बरसना ये चारों परोपकार के लिए ही प्रकट है सरोवर, वृक्ष और बादल तो जड़ हैं। संतों की परोपकारिता से किसी की बराबरी नहीं हो सकती।
इसी प्रकार इस परम्परा में संत-महात्माओं व शूरवीरों की पावन पवित्र भक्तिमय धरा, मरूभूमि, मरूस्थल मारवाड़ माटी राजस्थान के (मारवाड़) क्षेत्र में परम पुज्य श्रद्धेय बाल संत स्वामी श्री सत्यप्रकाशजी महाराज का जन्म (2/2/1996) सनातन पञ्चाङ्ग के अनुसार विक्रम संवत 2052,बसन्तोत्सव, चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, दूज को ब्रह्म मुहूर्त की शुभ वेला पर किसान परिवार में आपका जन्म हुआ। बचपन से ही माता-पिता व परमात्मा से आप में अच्छे संस्कार थे, बाल्य अवस्था से ही आप, नशा, कुसंग व विकारों से दूर थे । केवल भगवान श्री कृष्ण में और उनकी चर्चा, कथा, सत्संग, भजन-कीर्तन में ही आपकी गहन रूचि थी । प्रारम्भिक शिक्षा नजदीक गाँव में ही हुई ।
धीरे-धीरे समय बीतता गया, भक्ति का बीज ह्रदय में अंकुरित होता गया….ठीक इसी प्रकार एक तरह परमात्मा की कृपा से संयोग था कि मारवाड़ माटी के सुप्रसिद्ध गुरूवर संत श्री राजारामजी महाराज व बाल संत श्री कृपारामजी महाराज जगह-जगह कथा, सत्संग, प्रवचन करते हुवे आपकी जन्मभूमि के नजदीक श्रीमद भागवत कथा करने पधारे, आपकी रूचि के अनुसार आप भी कथा, सत्संग सुनने पधारे और आप उनकी ओजस्वी, अमृतमयी वाणी सुनकर अतिप्रभावित हुए और अमृत वचन सुनकर आपने अपने जीवन का सत्य समझ लिया…और गुरूजी के शिष्य बनने व उनके साथ रहने की ठान ली ।
इस बात से जब आपने माता-पिता से अवगत कराया तो आपकी छोटी उम्र को देखते हुवे माता-पिता ने गुरूजी के साथ जाने से मना कर दिया, फिर आपश्री अधिक सत्संगी व वैरागी होने के कारण और आपकी कल्याणकारी भावना को देखते हुवे माता-पिता ने हाँ भर ली और एक साल बाद गुरूजी के साथ रहने की आज्ञा दे दी, फिर आपने जब सांसारिक माता-पिता के पैर छुए तो माता-पिता का वात्सल्य फूट पड़ा और आँखों से अश्रुधारा बह निकली, लेकिन चहरे पर उत्साह का भाव था कि मेरा बेटा संत बनेगा…धन्य हो ऐसे माता-पिता जिन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े अपने पुत्र को सनातन धर्म के लिए समर्पित कर दिया और आपने मात्र 7 साल की अल्पायु में घर-परिवार का त्याग कर संत (संन्यास) जीवन अपना लिया, गुरूजी की शरण में (जोधपुर) आ गए ।
बाद में आपने गुरूवर संत श्री राजारामजी महाराज व श्रद्धेय संत श्री कृपारामजी महाराज से संन्यास दीक्षा ली, और गुरूदेव ने आपश्री को 6 वर्ष बाद भेख़(भगवा) दिया । आज आप ईश्वर की अनुकम्पा व गुरू कृपा से आध्यात्मिक पथ पर आगे बढ़ रहे हैं । आपश्री निश्वार्थ व जनकल्याण की भावना से श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण, श्री रामकथा, नैनी बाई रो मायरो, सत्संग-प्रवचन, भजन-संध्या, ध्यान योग शिविर आदि पुनीत कार्य करके जन-जन को लाभान्वित कर रहे हैं । आध्यात्मिक के साथ-साथ आपश्री शिक्षा को भी जारी रखा अभी आपश्री संस्कृत साहित्य व हिंदी साहित्य में शास्त्री की योग्यता हासिल कर रहे हैं, उसके बाद आचार्य की डिग्री प्राप्त करेंगे ।
आपश्री को सन्तों की अनुभव वाणी, संस्कृत, हिंदी व मारवाड़ी भाषा अति प्रिय हैं ।
महाराज श्री का उद्देश्य
◆ सनातन(हिन्दू) धर्म संस्कृति, संस्कारों, सभ्यता व परम्पराओं की रक्षा करना व प्रचार प्रसार करना ।
◆ कलियुग में अशांति से जूझ रहे लोगों को प्रेम व भक्ति से जोड़ना ।
◆ युवा पीढ़ी व में शिक्षा व संस्कारों की नई जाग्रति व नारी सशक्तिकरण।
◆ शाकाहार का प्रचार- प्रसार करना और मांसाहार, नशे जैसी कुरूतियों को मिटाना, जागरूकता लाना ।
◆ गौरक्षा व पर्यावरण को बचाना ।
◆ जात-पांत, ऊँच नीच भेदभाव की भावना से ऊपर उठकर दीनदुखियों, गरीबों की सेवा और सभी को आपस में जोड़कर धर्म, राष्ट्र हित व मानवता के प्रति मानव समाज को जाग्रत करना ।
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज की Wiki/bio/info हिंदी में
पूरानाम (Full name) | स्वामी सत्य प्रकाश जी महाराज |
Nick name | सत्यप्रकाश |
जाति | वैष्णव |
जन्मदिन (Birthday) | 02 फरवरी |
जन्मतिथि ( Date of Birth) | 02/02/1996 (शुक्रवार) |
जन्मस्थान ( Birth Place) | नागौर |
राज्य | राजस्थान |
भाषाएं | मारवाड़ी, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी |
नागरिकता | भारतीय |
धर्म | सनातन (हिंदू ) |
निवासस्थान (Residence address) | जोधपुर, राजस्थान |
गृहनगर | जोधपुर |
पेशा | भारतीय आधात्मिक गुरु, प्रेरकवक्ता |
के लिए प्रसिद्ध | श्रीमद भागवत कथा, गायक, लेखक, योगा |
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज का प्रारंभिक जीवन (Swami Satyaprakash ji maharaj Early life)
महाराज श्री में बचपन से ही माता-पिता व परमात्मा से आप में अच्छे संस्कार थे, बाल्य अवस्था से ही आप, नशा, कुसंग व विकारों से दूर थे । केवल भगवान श्री कृष्ण भगवान की पूजा, उनकी चर्चा, कथा, सत्संग, भजन-कीर्तन में ही आपकी गहन रूचि थी । प्रारम्भिक शिक्षा नजदीक गाँव में ही हुई । बचपन में ही संत बनने का सपना था।
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज की शैक्षणिक योग्यता (Swami Satyaprakash ji Maharaj Education qualification)
शास्त्री, आचार्य
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज की कैरियर और जीवन शैली (Swami Satyaprakash ji Maharaj Career and lifestyle)
स्वामी जी साधारण देशी जीवन शैली जीवन यापन करते हैं
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज का परिवार, मित्र, पति (Swami Satyaprakash ji maharaj Family, Friends, husband etc.)
पिता का नाम (Father’s name) | श्री दला रामजी |
माता का नाम (Mother’s name) | श्री मती झणकारी देवी |
भाई (Brother) | 3 |
बहन (Sister) | 5 |
प्रेमी (Girlfriend) | No |
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज का पसंदीदा चीजें और शौक (Swami Satyaprakash ji Maharaj Favourite things and hobbies)
घूमना, खेल खेलना, योग करना, धार्मिक यात्रा करना
पसंदीदा खाना | साधारण शाकाहारी भोजन |
पसंदीदा रंग | केसरिया |
पसंदीदा विषय | |
पसंदीदा पोशाक | सफ़ेद व भगवा कपड़े |
पसंदीदा फिल्म | धार्मिक व देश भक्ति फ़िल्में |
पसंदीदा गाना | |
पसंदीदा गायक | |
पसंदीदाअभिनेता | |
पसंदीदा अभिनेत्री | |
पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म | फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम |
शौक (Hobbies) |
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज का भौतिक माप (Swami Satyaprakash ji Maharaj physical measurements)
ऊंचाई (height) | 5 फिट 8 इंच |
वज़न (Weight) | 53 किलोग्राम |
त्वचा के रंग | White |
आंख का रंग | काला |
बालों का रंग | काले |
बालों का प्रकार / शैली (Hair Style) | |
जूते की संख्या (Shoe number) | 8IND |
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज की यूट्यूब यात्रा (Swami Satyaprakash ji Maharaj YouTube journey)
महाराज श्री के यूट्यूब पर बहुत सारे भजन, सत्संग – प्रवचन व योग के वीडियो उपलब्ध हैं।
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज YouTube channel analysis (यूट्यूब चैनल विश्लेषण)
चैनल का नाम | स्वामी सत्यप्रकाश जी ऑफिसियल |
कार्यारंभ तारीख | |
Subscribers | 5 हजार |
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज की इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी (Swami Satyaprakash ji Maharaj Instagram account details)
महाराज श्री के इंस्टाग्राम पर 15 हजार से ज्यादा फ़ॉलोवर हैं
इंस्टाग्राम आई डी लिंक | https://www.instagram.com/swamisatyaprakashji |
इंस्टाग्राम आईडी | Swami Satyaprakash |
Followers | 15000+ |
Following | 0 |
अपलोड किए गए पोस्ट (Uploaded Posts) | 1345 |
खाता प्रबंधक (Account manager) | |
खाता सत्यापन स्थिति | Yes |
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज के संपर्क विवरण (Swami Satyaprakash ji Maharaj Contact details and Social media accounts)
इंस्टाग्राम (Instagram) – https://www.instagram.com/swamisatyaprakashji/
मोबाइल (Mobile Number)– 09461173233
फेसबुक (Facebook)- https://www.facebook.com/swamisatyaprakashji/
ट्विटर (Twitter) – https://www.twitter.com/satyaprakash_ji
निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप निम्न सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर हमसे जुड़ सकते हैं 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
◼️ Facebook: https://www.facebook.com/swamisatyaprakashji
◼️ Instagram: https://www.instagram.com/swamisatyaprakashji
◼️ Twitter: https://www.twitter.com/satyaprakash_ji
◼️ YouTube: https://youtube.com/c/SantSatyaprakashJiOfficial
◼️ Koo App: https://www.kooapp.com/profile/swamisatyaprakashji
◼️ Official Website: https://www.santsatyaprakashji.com/
Swami Satyaprakash ji Maharaj Interesting facts (स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज के रोचक तथ्य)
• महाराज श्री को गायन बहुत पसंद हैं।
• निशुल्क योग शिविर करते हैं
• युवाओं के लिए मोटिवेशन शिविर
• गौ सेवा
• दीनदुःखियो व अनाथ बच्चों की सेवा
स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज के विचार (Swami Satyaprakash ji maharaj thoughts)
“100 साल की जिंदगी इम्पोर्टेन्ट नहीं हैं, उस जिंदगी के 10 साल जियें हैं तो वो कैसे जियें हैं वो इम्पोर्टेन्ट हैं ”
“तन से टूटा हुआ व्यक्ति पहाड़ जैसी चुनौतीयों से भी पार हो जाता हैं, लेकिन मन से टूटा हुआ, हारा हुआ व्यक्ति कभी पार नहीं हो सकता” आत्मविश्वास सबसे बड़ा बल होता हैं…
“आप कुछ अच्छा कर रहे हो तब दुनिया क्या कह रही हैं, कोई निंदा आलोचना कर रहा हैं, यह सब मत सोचिये, मौन रहो और अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहो”
“पौधे को अच्छी खाद, पानी व सहारा मिल जाये तो वो बड़ा पेड़ बन जाता हैं। इसी प्रकार जीवन रूपी पौधे में सत्तकर्म रूपी खाद, प्रेम रूपी पानी व सत्संग रूपी सहारा मिल जाये तो जीवन महान बन जाता हैं”
“रिश्तों के ताले को क्रोध के हथोड़े से नहीं प्रेम की चाबी से खोलें, क्यूंकि चाबी से खुला ताला बार-बार काम आता हैं, और हथोड़े से खुला हुआ ताला एक ही बार”
“मधुर वचन से पराये भी अपने हो जाते हैं, और कड़वे वचन से अपने भी पराये हो जाते हैं, मीठी वाणी बोलकर सबसे रिश्ते बनाये रखें ”
“किसी में अगर कोई बुराई हैं तो उसकी बुराई को मत देखिये, उसमें अच्छाई क्या हैं वो हमें जीवन में उतारना हैं, और खुद की बुराई को दूर करना हैं”
“शरीर से कोई सुंदर नहीं होता हैं, जिसके अच्छे कर्म, पवित्र चरित्र, मधुर वाणी, सच्चा व्यवहार, सदगुण व मर्यादित संस्कार हो वो व्यक्ति सबसे सुंदर हैं”
Q. स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज का असली नाम क्या है?
Ans. स्वामी श्री सत्यप्रकाश जी महाराज
Q. स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज कहां से belong करते हैं?
Ans. जोधपुर, राजस्थान से
Q स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज का जन्मदिन कब है?
Ans. – 2 फरवरी 1996
Q. स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज क्या बनना चाहतें थे ?
Ans. महाराज श्री बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे
Q स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज के पिता क्या करते थे?
Ans. कृषि कार्य (किसान)
Q. क्या स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज धूम्रपान (smoking) करतें है?
Ans. नहीं, नशे के सख्त खिलाफ हैं
Q. क्या स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज मादक पेय (alcoholic drink) करते है?
Ans. नहीं
Q. क्या स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज मांसाहारी (non-vegetarian) हैं?
Ans. नहीं, शाकाहारी जीवन जीते हैं
Q. स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज अभी किस पद पर कार्यरत हैं?
Ans. आचार्य
DISCLAIMER: स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त किया गया हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।