जहानाबाद से शिवा केशरी कि रिपोर्ट
जहानाबाद : आगामी 9 सितम्बर को हज़रत बीबी कमाल की दरगाह पर आयोजित होने वाले सूफी महोत्सव को लेकर डी एम रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर महोत्सव से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक काको उच्च विद्यालय में की गई। बैठक में डी एम ने 13 अगस्त को अधिकारीयों दिए गए निर्देशों की समीक्षा की।

डी एम द्वारा बैठक में दरगाह एवं उसके समीप के स्थलों की साफ-सफाई पुराने भवन का रंग रोगन शौचालयों की मरम्मती का निर्देश दिया गया यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण को दुरुस्त रखने का दायित्व एस डी एम एवं एस डी पी ओ को दिया गया। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की सहभागिता को लेकर पूछे गए सवाल पर डीएम ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि स्थानीय कलाकारों को ज्यादा मौका मिल सके।