जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई : बुधवार को + 2 जनता उच्च विद्यालय सतायन मे ” उत्कृष्टता की ओर ” कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कहा कि नवम , दशम , ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा आपके जीवन की दिशा और दशा तय करेगी। इन चार कक्षा के लिए चार साल अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका सदुपयोग कर अपना जीवन सुखमय बनाने के साथ माता – पिता का नाम रौशन करें। श्री सिंह ने शिक्षकों को भी संदेश देते हुए कहा कि निष्ठा के साथ बच्चों को पढ़ाएं और समय – सीमा के भीतर पाठ्यक्रम पूरा कर उन्हें अच्छे परिणाम के लिए प्रेरित करें।
डीएम ने कक्षा में बच्चों से प्रश्न पूछे और उनसे यथोचित उत्तर ग्रहण किया। उन्होंने उन्हें निराशा से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए आप सभी को हिंदी की तरह अंग्रेजी बोलना , लिखना और पढ़ना आना चाहिए। श्री सिंह ने इस अवसर पर शिक्षकों को अंग्रेजी बोलने के लिए एक विशेष सत्र चलाए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सामान्य ज्ञान को भी तरजीह दिया जाना चाहिए।
डीएम ने कहा कि वर्त्तमान समय प्रतियोगिता का युग है। इसके लिए नियमित पढ़ाई करनी होगी। बोलने का स्किल सुधारना होगा। शिक्षकों के सम्मान करने के साथ अनुशासन में रहना होगा। पुराने अध्याय के साथ पढ़ाई का सतत रिवीजन करें। डायग्राम और ग्राफ के जरिए ज्ञान बढ़ाएं। आज के होम वर्क को आज ही पूरा कर लें। इससे आप तरोताजा बने रहेंगे।
उन्होंने अंत में कहा कि जमुई पढ़ेगा तभी तेजी से विकास करेगा। उन्होंने यहां प्रतिभा के भरे रहने की बात बताते हुए कहा कि इसे सिर्फ निखारने की जरूरत है , जिसकी जिम्मेदारी शिक्षकों की है। उन्होंने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मंगल आशीर्वाद दिया।
जिलाधिकारी ने उत्कृष्टता की ओर कार्यक्रम के तहत वार्षिक परीक्षा 2022 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उन्हें इससे भी बेहतर करने का संदेश दिया।
डीईओ कपिलदेव तिवारी , डीपीओ पारस कुमार , प्रधानाध्यापक , शिक्षक – शिक्षिका आदि लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। सबों ने जिलाधिकारी के संदेशों को आत्मसात किया और उसे जीवन में उतारने का संकल्प लिया।