धूमधाम से शुक्रवार को मनेगा भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस।
जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट।
भारतीय स्टेट बैंक 01 जुलाई को अपना 67 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगा।
मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि एसबीआई की जमुई शाखा में बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटा जाएगा और अधिकारी एवं कर्मी जश्न मनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि तय कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक आकाश आनंद के अलावे कई सम्बंधित जन मौजूद रहेंगे।
मुख्य प्रबंधक श्री कुमार ने आगे कहा कि एसबीआई की स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए जमुई शाखा शहर के सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। पाठशाला के बेटे और बेटियां इसमें हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बैंक प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित करेगा और उन्हें एसबीआई के क्रिया कलापों से वाकिफ कराएगा। उन्होंने एसबीआई के 67 वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।
उधर स्थापना दिवस को लेकर यथोचित तैयारी जारी है। बैंक के अधिकारी और कर्मी इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं।