जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा प्रखंड में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर नशे और तस्करी के खिलाफ रविवार को 32 वीं वाहिनी सी कंपनी एसएसबी फुलवरिया कोड़ासी के जवानों ने जागरूकता रैली निकाली।इस दौरान एसएसबी के जवानों द्वारा मध्य पान धूम्रपान वह अन्य मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया।
रैली में शामिल जवान अपने साथ जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे तख्ती हाथ में लेकर चल रहे थे।कार्यक्रम में शामिल सहायक कमांडेंट अपूर्व आनंद ने नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि नशा इंसान के सेहत के साथ-साथ घर को भी बर्बाद कर देता है।प्रति वर्ष कितने ही लोग नशा के कारण इस अमूल्य जीवन को खत्म कर लेते हैं।
नशे की गिरफ्त में आये लोग अपनी दिन रात की मेहनत की कमाई को यूं ही लूटा देता है। उन्होंने कहा कि एसएसबी नशे के अवैध धंधे करने वालों को दबोचने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। लेकिन लोगों को भी इस धीमे जहर से सचेत रहने की जरूरत है।इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य संपत्ति से भी अधिक मूल्यवान है।इस संपत्ति को नशीली वस्तुओं के सेवन से सबसे अधिक खतरा है।युवा पीढ़ी इसके शिकार हो रहे हैं।इस अवसर पर एसएसबी जवान रविन्द्र,संदीप मिश्रा,ग्रामीण मोरन कोड़ा,हरि कोड़ा समेत कई एसएसबी जवान व ग्रामीण शामिल थे।