Table of Contents
साउथ रीमेक विक्रम वेधा 2 का सिनेमाघरों में हुआ स्वागत
साल 2017 में आई Action suspense thriller film विक्रम वेधा तमिल की सबसे बड़ी एवं हिट फिल्म रही है। सस्पेंस थ्रिलर के मामले में विक्रम वेधा ने एक अलग पहचान बनाई थी, इस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति का एक्शन तालिया बजाने के लिए बजबूर कर रहा था। इसकी कहानी तथा screen play सुपरहिट रहा और Pushkar Gayathri जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म top Tamil movie की सूची में जोड़ दी गई है।
खैर अभी हम बात करने जा रहे हैं vikram vedha के रीमेक फिल्म की, जी हां विक्रम वेधा एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है लेकिन इसके बावजूद इसका रीमेक बनाया गया और इस फिल्म के डायरेक्टर भी पुष्कर गायत्री ही हैं।
Vikram Vedha 2 में lead role रितिक रोशन और सैफ अली खान ने किया है। इस फिल्म को लेकर जनता का कोई खास रिस्पांस नहीं था लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तभी सभी लोग इस फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, फिल्म भले ही रीमेक है लेकिन इसे दूसरे तरीके और बॉलीवुड तड़के के साथ पेश किया गया है।
Vikram Vedha 2 public review
बात करें विक्रम वेधा 2 की तो असल में ये रीमेक फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में काफी चल रही है । यह पिछली तमिल फिल्में की तरह तो नहीं लेकिन बॉलीवुड में जिस तरीके का अभी माहौल बना हुआ है उसके अनुसार यह काफी अच्छा रिस्पांस दे रही है लोग Vikram Vedha 2 को काफी सपोर्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि विक्रम वेधा तमिल फिल्म के इस रीमेक की स्टोरी कुछ भी बदली नहीं है क्योंकि डायरेक्टर भी वही है सिर्फ फिल्म की कास्ट को बदला गया है ऐसे में फिल्म की कहानी सामान रखी गई है जोकि सस्पेंस के मामले में अच्छा नही है।
क्योंकि आप ही सोचिए कि कोई फिल्म जो सस्पेंस थ्रिलर से भरी हो और उसी को फिर से देखा जाए तो क्या हमारा अनुभव बदल जायेगा, सस्पेंस का अर्थ ही एक ऐसी फिल्म से है जो दर्शकों के दिमाग से खेलती है और हमे सोचने पर मजबूर करती है, ऐसे में इस तरह का रीमेक बनाना उचित नही समझा जा रहा है, हालांकि फिल्म निर्माता और निर्देशक यदि फिल्म की कहानी को दूसरे तरीके से पेश करें तो यह अच्छा विकल्प माना जायेगा लेकिन उसी कहानी को नई कास्ट के द्वारा परदे पर लाना ठीक नही समझा जाता।
और कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि पिछली फिल्म में हुई कुछ गलतियों को सुधारने की वजाय इस फिल्म में उनको दोहरा दिया गया है।अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि vikram vedha 2 tamil remake किस तरह से बॉलीवुड द्वारा पेश की गई है।
Vikram Vedha 2 Movie Download in Full HD
इसका मतलब फिल्म को पूरी तरह से कॉपी बनाया गया है लेकिन फिर भी इसमें एक्शन और स्क्रीनप्ले को काफी ध्यान में रखा गया है इसके डायलॉग बहुत ही शानदार है जो पब्लिक को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। अगर डायलॉग के मामले में विक्रम वेधा और ब्रह्मास्त्र फिल्म की तुलना की जाए तो vikram vedha 2, Bramhastra फिल्म से कई गुना अच्छी है, क्योंकि इसके डायलॉग पब्लिक को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है।
रितिक रोशन खतरनाक लुक और उसके मैचिंग का दिखाया गया नजारा फिल्म में जान डाल देता है।
रितिक रोशन और सैफ अली खान का कॉन्बिनेशन लोगों को काफी पसंद आया ,सैफ अली खान ने भी दमदार एक्टिंग की है और शायद लालकप्तान के बाद यह उनकी अगली सफल फिल्म साबित होगी।
विक्रम वेधा 2 की थियेटरों में ओपनिंग ( Vikram Vedha 2 opening collection)
विक्रम वेधा एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म का बजट इतना हाई नही जिससे कि इसकी ओपनिंग की आशा अरबों में की जाए, हालांकि रीमेक होने के बावजूद भी इतना अच्छा रिस्पांस मिलना कोई कम बात नहीं है। विक्रम वेधा ने अपनी opening collection 11 करोड़ रुपए से की और अगले दिन 12 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन हुआ।
Vikram Vedha 2 अन्य दूसरी बॉलीवुड फिल्म जैसे कि ब्रह्मास्त्र की तरह ओपनिंग करने में असमर्थ रही, क्योंकि उस फिल्म को वर्ल्ड वाइड काफी अच्छा रिस्पांस मिला था लेकिन हां, उस फिल्म का बजट भी विक्रम वेधा से काफी अधिक था।
Vikram Vedha 2 Box office collection
विक्रम वेधा ने अपने दूसरे दिन में लगभव 1.5 लाख टिकट की विक्री की है इस हिसाब से इसका box office collection सबा तीन करोड़ (3.36) करोड़ के आस पास बताया जा रहा है। इसके अलावा विक्रम वेधा की advance booking भी जारी है और एडवांस में इसने 1 लाख 28 हजार टिकट को बेच दिया है जोकि लगभग 3 करोड़ रुपए होते हैं।
विक्रम वेधा 2 ने इन दो में 12 करोड़ रूपए की कमाई की है और अगर ओवराल बात की जाए तो vikram vedha 2 लगभग 23 करोड़ रुपए कमा चुकी हैं। फिलहाल ये सिनेमाघरों में बनी हुई है और अब देखते हैं कि रितिक और सैफ अली खान की ये फिल्म कुल कितनी कमाई कर पाती है।
Let’s talk about Saif Ali Khan And Hrithik career
लोगों ने इस फिल्म के साथ सैफ अली खान और रितिक रोशन के कैरियर के बारे में भी अच्छे विचार जाहिर किए हैं। इनकी ये फिल्म 250 करोड़ पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है।
फैंस उनको सपोर्ट कर रहे हैं और सैफ अली खान के बारे में पूछा जाने पर उन्हें ये राय दी जा रही है कि वो अपनी अगली फिल्म में इस तरह के अभिनव role जरूर करें, उनके फैंस उन्हें police के किरदार में देखना पसंद करते हैं क्योंकि ये किरदार उनपर सबसे ज्यादा शूट करता है साथ ही रितिक रोशन का ये लुक भी बॉलीवुड को फिर से वापसी करने के लिए काफी है।
Copyright Disclaimer
किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं। हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं। हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें।