जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकन्दरा प्रखंड में श्रावण में बाबा भोले के भक्तों की सेवा को लेकर रविवार को सिकन्दरा युवा डाक सेवा समिति का कारवां जिलेबिया मोड़ (बांका ) के लिए रवाना हुआ। समिति के अध्यक्ष अमित कु भगत उर्फ मंटू भगत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात युवा डाक सेवा समिति का कारवां ढोल नगाड़ों के बीच जुलुस के शक्ल में बाबा दुखहरण मंदिर से निकलकर बाजार होते हुए मां जगदम्बा मंदिर पहुंचा।
वहीं मां से आशीर्वाद लेते हुए डाक सेवा समिति का काफिला धीरे धीरे जिलेबिया मोड़ के लिए प्रस्थान किया | कांवरिया की सेवा के लिए सिकन्दरा के युवक काफी आतुर दिखे। इस संबंध में युवा डाक सेवा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ मंटू भगत ने बताया कि सिकन्दरा युवा डाक सेवा समिति वर्ष 2013 से ही शिव भक्तों की सेवा के लिए सिकन्दरा के युवकों का जत्था जिलेबिया मोड़ के लिए रवाना होता है और शिव भक्तों की सेवा में तल्लीन रहता है।
समिति के महासचिव गगन गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता व अंकेक्षक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि पहले आठ दिन का ही सेवा दिया जाता था लेकिन वर्ष 2017 में नवयुवको की एक नई सोंच बनी और एक माह का सेवा शिविर लगाया जाने लगा।बहरहाल दो वर्ष कोरोना त्रासदी में पूजा अर्चना पर पाबंदी के साथ सेवा शिविर नहीं लगाया जा सका था।वहीं दो वर्ष बाद पुनः इस बार भी पूरे सावन एक माह का शिविर लगाया जाएगा। सेवा भावना को लेकर युवाओं का उत्साह परवान पर है।
समिति के सचिव नवीन कुमार ने कहा कि बांका जिले के जिलेबिया मोड़ के समीप कैंप लगाकर डाक बम व बोल बम को निश्शुल्क नींबू पानी, ग्लूकोज, चाय, पानी, फल, दवाई आदि से सेवा की जाती है। एक महीना तक चलने वाले इस कैंप में बारी-बारी से कमेटी के सदस्य शामिल रहकर बम की सेवा करेंगे। उन्होंने बताया शिवभक्तों के मनोरंजन के लिए समय समय पर भक्ति जागरण का भी आयोजन कराया जायेगा।रवाना होने वालों में कोषाध्यक्ष मुन्ना केशरी, संयोजक सूरज गुप्ता,अंकेक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा,प्रवक्ता राजेश मिश्रा,डा.कुमार सच्चिदानंद, व्यवस्थापक संजय ठाकुर, गोल्डन गुप्ता, माधो वर्मा, सोनू के अलावा जिला परिषद सदस्य सुनील पासवान, सुभाष पासवान, थानाध्यक्ष जितेंद्रदेव दीपक, समेत समिति के कई लोग उपस्थित थे।