टीकाकरण के मेगा अभियान को लेकर बी एल ओ की बैठक।
जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट।
सिकन्दरा प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को टीकाकरण के मेगा अभियान को लेकर प्रखंड के सभी बी एल ओ की बैठक आयोजित की गई। वही इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने की। वही उपस्थित बी एल ओ को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों का जो मेगा अभियान चलाया गया वो काफी सराहनीय रहा।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक के कार्यो पर असन्तोष व्यक्त की । ज्ञात हो कि शनिवार को टीकाकरण अभियान 33 मतदान केंद्रों पर मेगा टीकाकरण किया जाएगा। सभी 33 मतदान केंद्रों पर संबंधित बी एल ओ को उपस्थित रहने की बात कही । मौके पर प्रखंड निर्वाची कर्मी मनीष पाठक , बी एल ओ रंजीत रंजन , धीरज कुमार , विजय ठाकुर , अमित कुमार सविता सहित सभी बी एल ओ उपस्थित थे !