जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकन्दरा प्रखंड में गुरुवार को शिवनाथी पोखर स्थित पंचायत कार्यालयों में विशेष आम सभा के तहत वार्ड नं – 12 के रिक्त पड़े पदों पर पूरी पारदर्शिता के साथ सेविका का चयन किया गया।
इस आम सभा मे प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने उपस्थित सभी अभ्यर्थी के जांच उपरांत मेधा सूची के अनुसार सिकन्दरा निवासी अरबिंद कुमार पांडेय की पत्नी पूजा कुमारी का सेविका के रूप में चयन किया गया। मौके थाना प्रभारी जोतेंद्र देव दीपक, मो सोनू, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।