कांवरियों के निशुल्क सेवार्थ सेवा शिविर को लेकर युवा सेवा समिति ने की बैठक
जमुई से अमित कु. सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा प्रखंड (जमुई) में कांवरियों के सेवार्थ सेवा शिविर को लेकर युवा सेवा समिति द्वारा मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मंटू भगत ने की इस दौरान मंटू भगत ने बताया कि आगामी 14 जुलाई से पवित्र श्रावण मास की शुरुआत हो रही है। शिव भक्तों में एक अलग उत्साह बना है।पिछले दो सालों से कोरोना त्रासदी के कारण कांवर यात्रा नहीं हो पाई थी।
लेकिन आगामी 17 जुलाई को जिलेबिया मोड़ के समीप प्रत्येक वर्ष की भांति अबकी बार युवा सेवा समिति की ओर से निशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।बताया कि विगत दस वर्षों से सिकन्दरा के शिवभक्तों के द्वारा निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है।

जो पूरे श्रावण माह तक कांवरियों के सेवार्थ लगा रहता है। शिविर में विश्राम की व्यवस्था के साथ दवा, मसाज, गर्म पानी, ठंडा पानी, नींबू चाय, फल, मेवा आदि सेवा प्रदान की जाती है। उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि आगे के लिए जमीन की खरीद कर ली गई है।
कांवरियों की सुविधा के लिए एक भव्य धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सभी शिवभक्तों से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सचिव नवीन वर्णवाल, महासचिव गगन गुप्ता,कोषाध्यक्ष मुन्ना केशरी, संयोजक सूरज गुप्ता, अंकेक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, प्रवक्ता राजेश मिश्रा, डा. कुमार सच्चिदानंद, व्यवस्थापक संजय ठाकुर, गोल्डन गुप्ता, सुखों सिंह, सोनू केसरी, रामानंद पंडित, मुकेश यादव, विनोद महतो समेत समिति के कई लोग उपस्थित थे।
