जमुई से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा प्रखंड (जमुई) में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर शनिवार को सिकंदरा थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के अलावा कई बुद्धिजीवी शामिल हुए। बैठक में एसडीओ द्वारा मुहर्रम जुलूस निकालने को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी गई।बताया गया कि जुलूस में आग के खेल नहीं होंगे,डीजे पर सख्त पाबंदी रहेगी।वहीं आतिशबाजी नहीं करने तथा सिर्फ धर्म से जुड़े गीतों को ही बजाने को कहा गया है।वहीं ताजिया भी मीडियम साइज का होना जरूरी है ताकि वह बिजली तार के संपर्क में न आए।
खासकर सबलबीघा के मुस्लिम समुदाय को निर्देश देते हुए कहा कि ऊंची ताजिया से परहेज करेगें।साथ ही निर्धारित रुट से ही अखाड़ा जुलूस निकालने का निर्देश दिया।बैठक में विभिन्न गांव से आए हुए गणमान्य लोगों से मुहर्रम के दौरान होने वाली समस्या एवं विवाद के बारे में जानकारी ली।इस दौरान मुस्लिम समुदाय की ओर से कई जगह अखाड़ा खेलने के लिए जगह कम होने की भी जानकारी दी गई।जिस पर पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने जगह का मुआयना करने की बात कही।
इस अवसर पर बीडीओ अमित कुमार,राजस्व अधिकारी सन्नी कुमार,इंस्पेक्टर प्रताप सिंह,लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह,एसआई ज्योति प्रकाश,सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना गफ्फारी,मुखिया अंजनी मिश्रा, समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।