दिनांक – 01 -07 -22
रिपोर्टर – अमित कु सविता की रिपोर्ट
प्रखंड / जिला – सिकन्दरा ,जमुई
शीर्षक – बेटी की प्रेरणा से मिली सामाजिक कार्यो में रुचि – उत्तम कुमार
सिकन्दरा प्रखंड के पिरिहिंडा गाँव निवासी परमानंद सिंह के पुत्र उत्तम कुमार ने शुक्रवार को गावँ स्थित दो विद्यालय जिसमे मध्य विद्यालय पिरहिंडा एवम टी पी एस उच्च विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को स्कूली बैग का वितरण किया गया । बताते चले कि उत्तम कुमार दिल्ली स्थित नोएडा में मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करते है। उन्होंने बैग वितरण करते समय बताया कि में अपनी बेटी समृद्धि और सुभांगी से सामाजिक कार्यो में प्रेरणा मिली ।
वही पत्रकारों से बात चीत के क्रम में बताया कि कोरेना काल मे मेरी बेटी गावँ के ही मध्य विद्यालय में कुछ दिन पढ़ाई की उसने देखा कि वहाँ के पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पास बैग नही रहने के कारण किताब हाथ मे लेकर आते है उसने अपने जन्म दिन के मौके पर कहा कि पापा आप सभी बच्चों को बेग उपलब्ध करा दे । इससे प्रेरणा लेकर 550 बच्चों का बैग वितरण करने का सौभाग्य मिला ।
वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक शम्भू नाथ केशरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि सामाज में उत्तम जैसे लोगो की बहुत जरूरत है ताकि हमारे देश के नोनिहालो का दशा सुधर सके । मौके पर समाज सेवी सुरेन्द्र पंडित, श्री राम सिंह, शिक्षक जितेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, धीरज कुमार, शिक्षिका रितू कुमारी , मीता कुमारी, ललीता रानी पांडेय , सुनीता कुमारी । वही टी पी एस उच्च विधालय के प्राचार्य आलोक कुमार , सीतेश कुमार रूपेश कुमार सहित सभी छात्र छात्रा उपस्थित थे ।