मामला झाझा थाना क्षेत्र खलासी मोहल्ला का है। लापता का नाम संजय रावत है। सावन के अंतिम सोमवारी में बाबा को जल चढ़ाने देवघर गया था, वहीं से लौटते क्रम में वह लापता हो गया।
परिजन चिंतित होकर 3 दिनों से खोजबीन में लगे हुए हैं। परिजन खबर थाना में भी दे चुके हैं।
लापता संजय रावत की मां से पता चला कि वह पिछले 5 साल से डाक बम के द्वारा बाबा को जल चढ़ाने जाया करता था।इस सावन में भी वह प्रत्येक सोमवार को बाबाधाम गया। लेकिन उनके अंतिम सोमवार 8.8.2022 को वह घर नहीं लौटा है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है बता रहा है।
लापता संजय रावत की मां बताती है, उसकी फोन पर लगातार बात हो रही थी। 7:30 बजे बाबा को जल चढ़ा कर 11:00 बजे जसीडीह रेलवे स्टेशन से पूर्वा ट्रेन पकड़ने, लास्ट बात 11:00 बजे हुई थी उसके बाद से नहीं हुई मां ने बताया train पकड़ा या नहीं कुछ पता नहीं है।