जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा प्रखंड (जमुई) में अनावृष्टि के मद्देनजर प्राकृतिक आपदा निवारण को लेकर मां जगदम्बा मंदिर न्यास समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रामधुनी यज्ञ में गुरुवार को मंडप पूजन, वेदी पूजन, पंचांग पूजन के साथ यज्ञ की शुरुआत की गई। मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित ललन मिश्रा व मुरारी मिश्रा के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामधुन यज्ञ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सिकंदरा में रामधुनी यज्ञ का आयोजन
तीन दिवसीय यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव मौजूद थे। इस दौरान आचार्य ललन मिश्रा ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख शांति और समरसता आती है। उन्होंने कहा कि राम का नाम हमें नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जाता है। यज्ञ व हवन के द्वारा निरंतर मंत्रोच्चार के जरिए विश्व कल्याण का आह्वान व प्रार्थना किया जाना निश्चित रूप से समाज कल्याण के हित में होता है। इस अवसर पर मंदिर कमिटी सचिव सत्यनारायण मिश्रा,रामविलास यादव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।