जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई : जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी की अध्यक्षता में जिप का विशेष बैठक आयोजित किया गया। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया और नामित एजेंडों पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष राकेश कुमार , धर्मदेव यादव , सुनील पासवान , विभा सिंह , दीपिका सिंह , अनिता देवी , रीता देवी , सलौनी मुर्मू , मीरा गुप्ता , लक्ष्मी देवी , जुवैदा खातून , जयमंती तरुण , पुष्पा देवी , अनिल साह , गोविंद चौधरी आदि सम्बंधित जनों ने बैठक में हिस्सा लिया और जरूरी सुझाव पेश किया। मौके पर कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई गई।
जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने मनरेगा क्रियान्वयन के लिए बिहार ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक 980 दिनांक 17/05/ 2020 के आलोक में डीआरडीए का मर्जर जिला परिषद में स्थानांतरित करते हुए मनरेगा का क्रियान्वयन जिप स्तर पर जल्द से जल्द शुरू कराए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। श्री यादव ने इस संदर्भ में कहा कि गांव में सिंचाई की व्यवस्था हेतु बड़े जलाशयों एवं नहरों का निर्माण एवं मरम्मति , जल संरक्षण , भूमि संरक्षण , वानिकी एवं अन्य कार्यों को मनरेगा गाइडलाइंस के तहत कराया जाना है।

इसके जरिए जिला परिषद के लिए तय योजनाओं को जमीन पर उतार कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा सकता है। वहीं सदस्य अनिल साह ने मनरेगा गाइडलाइंस में उल्लेखित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति संबंधित कंडिका के अनुपालन का प्रस्ताव रखा।
इसे भी सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। सदस्य गोविंद चौधरी ने भवन निर्माण विभाग से सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति जिला परिषद में किये जाने का प्रस्ताव रखा ताकि जिप से सम्बंधित दुकान एवं अन्य भवनों के निर्माण का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। बैठक में नव पदस्थापित मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आवासन एवं क्षेत्र भ्रमण हेतु वाहन की व्यवस्था का भी प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
जिप की विशेष बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।