जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट
जमुई जिला के कुख्यात अपराधी भेलू यादव को जमुई पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली है । कुख्यात अपराधी कई कांडों के अभियुक्त हैं ।उक्त अपराध कर्मी के पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया । उनके द्वारा बताया गया कि अपराध की घटना के बाद हम बंगाल चले जाते थे और समय-समय पर हम आते थे और फिर अपराध करते चले जाते थे ।
भेलू यादव ग्राम करहरा थाना झाझा जिला जमुई के रहने वाले हैं इन्होंने कई कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने सीएसपी बैंक CSP कई लूट कांड की संलिप्तता स्वीकार्री है। इसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी इस टीम मे सामिल थे झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार , झाझा थानाध्यक्ष राजेश सरन, ओर भी कई पुलिस कर्मी थे।
वाईट: जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन