जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकन्दरा प्रखंड के भगवान महावीर लछुआड़ के तपोभूमि में गुरुबार को पतंजलि योग विद्यापीठ के किसान प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री मदन ठाकुर जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! वही इस संबंध में मदन ठाकुर ने स्थानीय सवांददाता को बताया कि पतंजलि योग विद्यापीठ के योग गुरु आचार्य बालकृष्णन के 50 वी जन्मोउत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष पूरे भारत मे पतंजलि के शाखाओं में जड़ी बूटी दिवस मनाया जाता है !

इसी जन्मोउत्सव के मौके पर लछुआड़ गावँ में दर्जनों जगह पौधा रोपण सह जड़ी बूटी पौधे का वितरण कर विस्तारपूर्वक से चर्चा भी की गई ! मौके पर तुलसी ,पिपली ,पत्थरचट्टा ,अश्वगंधा ,नीम ,करी सहित अनेक औषधीय पौधे से होने वाले फायदे के बारे में लोगो को बताया गया ! जड़ी बूटी पौधे कम कीमत पर और आसानी से प्राप्त होती है और शरीर के लिए काफी फायेदमंद होती है ! इस वितरण कार्यक्रम में पोहे पंचायत के पूर्व मुखिया फुलेश्वर ठाकुर ,शिक्षक रविन्द्र रजक ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार , मो कलाम ,छोटू सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे !