जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा प्रखंड (जमुई) में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत वन महोत्सव सप्ताह को लेकर बुधवार को श्रीकृष्ण महाविद्यालय लोहंडा में प्राचार्य अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्र छात्राओं के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने पौधारोपण को जीवन का हिस्सा बताते हुए कहा कि पेड़ पौधा ना सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखता है बल्कि यह एक जीवन दायिनी भी है।
उन्होंने लोगों से प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पौधा लगाने की अपील की। प्राचार्य ने जल जीवन हरियाली की चर्चा करते हुए लोगों को जल की बर्बादी नहीं करने एवं उसे संचय करने की बात कही।इस अवसर पर प्रो. शशिधर मिश्र, प्रो. रामाशीष कुमार, प्रो. रिजवान आलम खान, प्रो. शोभा, प्रो. सांत्वना, प्रो. कुमारी रेखा, कुमारी रंजू, प्रो.अनिल कुमार के अलावा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.विनोद कुमार समेत कई शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।