जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकन्दरा प्रखंड मे मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को सिकन्दरा थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने की।इस दौरान उपस्थित दोनों समुदाय के लोगो से आपसी सामंजस्य बनाकर शांति एवं सौहार्द्ध पूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की।वहीं मुहर्रम जुलुस में लोगो को तेजधार वाला हथियार नहीं रखने का शख्त निर्देश दिया गया।
इसके बाबजूद हथियार रखने पर उसके विरुद्ध क़ानूनी कारवाई करने की बात कही गयी। इसके साथ ही मुहर्रम पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगो द्वारा लाईसेंस निर्गत हेतु आवेदन दिया गया इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि जुलूस को लेकर लाइसेंस लेना जरूरी है,जो व्यक्ति इसके लिए आवेदन नहीं करेगें।वह मुर्हरम जुलूस नहीं निकाल सकते है।
वहीं रुट चार्ट के मुताबिक जुलूस निकालने की सलाह दी। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह,अवर निरीक्षक नवीन सिंह,
जदयू जिला महासचिव अम्बिका यादव,अनुज कुमार सिंह,पूर्व मुखिया हरदेव सिंह,पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार यादव, संजय यादव, भाकपा नेता गिरीश सिंह, मु.सुल्तान, सरपंच छोटेलाल चौधरी, कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, अंजुम वेग, रंजीत जोशी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे |