जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई : बुधवार को सिकंदरा थाना परिसर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला व मुसलमानों का पर्व बकरीद को लेकर थानाध्यक्ष जितेंद्रदेव दीपक की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक दोनों समुदाय के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने उपस्थित दोनों पक्षो के लोगो से सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारगी बनाकर पर्व मनाने की अपील की। साथ ही हंगामा खड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी। कहा कि साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने से बेहतर आपसी समन्वय ही शांति का प्रतीक माना गया है। उन्होंने कहा कि अफवाओ से सदैव बचें, क्योकिं अफवाओ से विवाद होने की आशंका सदैव बनी रहती है।
इंस्पेक्टर अरविंद कुमार व थानाध्यक्ष जितेंद्रदेव दीपक ने कहा कि समाज में फैले बुराइयो को सिर्फ प्रशासन खत्म नहीं कर सकता है। बल्कि प्रशासन व जनता के सहयोग से ही आपसी वैमनस्यता को दूर किया जा सकता है। लोगो से पर्व त्यौहारों में मतभेद मिटाकर आपसी सामंजस्य स्थापित करने की बात कही। जनप्रतिनिधियों से अलग-अलग सुझाव भी लिए। थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधि से आग्रह करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की किसी भी सूचना प्रशासन को बिना देर किये बताये। ताकि समय रहते मामले को निपटाया जा सके। वहीं आगामी 14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को देखते श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि सिकन्दरा चौक के चारो तरफ बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाय।
इसके साथ ही साफ सफाई के साथ अतिक्रमणमुक्त करने की कारवाई पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।इस दौरान विधायक ने पेयजल की व्यवस्था को लेकर सिकन्दरा जमुई मुख्य मार्ग स्थान चिन्हित करते हुए तत्काल चापाकल की व्यवस्था करने का निर्देश बीडीओ को दिया। वही ख़राब पड़े चापाकल की शीघ्र मरम्मती करने का निर्देश दिया।
इस अवसर उपप्रमुख नेरु खान , बीडीओ अमित कुमार , सीओ कृष्ण कुमार सौरभ , पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी , हरदेव सिंह , पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार यादव , प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम राम , पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र पंडित , कांग्रेसी नेता खालिद वेग , अंजुम वेग , सरपंच छोटेलाल चौधरी , रंधीर सिंह , भाकपा नेता गिरीश सिंह , मु.कल्लू , अनिल दीक्षित , कृष्ण कुमार चंद्रवंशी , रंजीत जोशी समेत दर्जनों बुद्धिजीवी ग्रामीण उपस्थित थे।