दशवीं और बारहवीं के परिणाम से ऑक्सफ़ोर्ड विद्यालय बना नामचीन विद्यालय
जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने दशवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी किए जाने के बाद शिक्षा जगत में नया कीर्तिमान स्थापित कर डाला है। एक तरफ जहां विद्यालय की बेटी श्रुति ने बारहवीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया वहीं दूसरी तरफ दशवीं कक्षा की बिटिया शफकत इनामी ने गणित में 100 में 100 अंक लाकर नया इतिहास रचने में कामयाब रही है।
पाठशाला के बच्चे दशवीं और बारहवीं में श्रेष्ठतम सफलता हासिल कर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल पर मुहर लगाई है। जिले के शिक्षाविदों और प्रबुद्धजनों ने विद्यालय के पठन – पाठन और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की जमकर तारीफ करते हुए पाठशाला परिवार को हृदतलयत से बधाई दी है।
समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पठन – पाठन की तुलना ऑक्सफोर्ड विश्विद्यालय से करते हुए कहा कि यहां के बच्चे देश – दुनिया में सफलता का परचम लहरा रहे हैं जो जमुई के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विद्यालय परिवार को सीबीएसई की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए असंख्य बधाई दी है।
जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव ने कहा कि ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। कुशल निदेशक , सुयोग्य प्राचार्य , विद्वान शिक्षक एवं विदुषी शिक्षिका की बदौलत यह शिक्षा का मंदिर अपनी उपमा आप बन गया है। श्री यादव ने भी विद्यालय परिवार को शुभकामना दी है।
जाने – माने कलमबाज भूपेंद्र सिन्हा ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की उपलब्धियों को परिभाषित करते हुए कहा कि इसे शब्दों में बांधना कतई संभव नहीं है। विद्यालय के बेटे और बेटियां जहां नित्य प्रतिदिन नए इतिहास का लेखन कर रहे हैं वहीं यहां की प्रतिभा भी अब सर चढ़कर बोलने लगी है। श्री सिन्हा ने भी ओपीएस के प्रति आदर का भाव प्रदर्शित किया है।
जिला संवाददाता अशोक कुमार सिन्हा ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की भारी सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरस्वती का मंदिर धरा पर अवतरित होकर जमुई के बेटे और बेटियों को अन्य बड़े शहरों की दौड़ लगाने से रोकने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने ओपीएस की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जमकर तारीफ करते हुए सभी सम्बंधित जनों को मंगल आशीर्वाद दिया है।
जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण , बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह , राजद जिलाध्यक्ष सरयुग यादव , जिला संवाददाता डॉ. मासूम रजा , रूपेश कुमार सिंह , डॉ. निरंजन कुमार , पत्रकार रौशन कुमार , राजीव रंजन उर्फ पिंटू जी , राकेश कुमार , कवि कुमार सिंह , राजेश कुमार सिंह , समाजसेवी राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी , कुमारी श्यामा पांडे , सौम्या कुमारी आदि ने भी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की भारी सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए समस्त जनों को बधाई दी है।