जमुई से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट
सिकन्दरा प्रखंड के जमुई रोड स्थित माखन भोग के दूसरे तले पर प्रजापिता ब्रह्कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में शनिबार को अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया ! इस महोत्सव का शुभारंभ राजयोगनी कंचन दीदी ने की ।
वही उपस्थित भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे मानवता भय को भयभीत कर रहा है। ऐसे में परमपिता शिव की ओर से रक्षा कवाचके रूप में प्रदान किये जाने वाला यह ईश्वरीय वरदान है। शक्ति दायनी मन भवानि से जोड़ने वाली इस पवित्र रक्षा बंधन हम अपने मन को ज्ञान , पवित्रता , शांति , प्रेम , खुशी , आंनद और शक्ति के सात रंगों में रंग लेने की बात कही ।
मौके पर बी के खुशबू दीदी ने सभी भक्तजनों को पवित्र रक्षा बंधन की अग्रिम बधाई देकर सभी उपस्थित लोगों के हाथों की कलाई में राखी अथार्त सुरक्षा कवच बांधी। इस महोत्सव में बी के देवेंद्र भैया , अमरनाथ रजक , शिवशंकर चौधरी , उमेश बर्नबाल , दशरथ बर्नबाल , गुड़िया देवी , सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।