Organizing Kharif Kisan Choupal through street play
जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट।
सिकन्दरा प्रखंड के पोहे पंचायत के पंचायत भवन के सभागार के परिसर में रविबार को कृषि विभाग के द्वारा नाटक मंडली के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया । इस खरीफ किसान चौपाल में मुख्य अतिथि बिहार कृषि विभाग के उप परियोजना निदर्शक रीना रानी ने उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुए बताया कि किसान इस बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा खरीफ फसल उपजाए। उन्होंने उपजाने हेतु तकनीकी स्तर की जानकारी भी किसानों से साझा की ।
नाटक के माध्यम से गीत संगीत के द्वारा किसानों को खरीफ फसल की जानकारी दी। वही पंचायत के पूर्व मुखिया सह किसान फुलेश्वर ठाकुर ने कहा कि कृषि प्रोधोगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा जमुई के सौजन्य से बहुत ही सुंदर ढंग से नुक्कड़ नाटक द्वारा खरीफ फसल की जानकारी दी गयी । इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के टीम मंडली में अनिता देवी , शिवम कुमार , सविता कुमारी , विकास कुमार,पंचायत के किसान श्यामसुंदर सिंह , निक्कू सिंह , सुमिन्दर यादव , रोहित तांती , नसीमा खातून सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे ।