जमुई से अमित कु सविता
जमुई : बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के प्रांगण में 6 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चो के यूडीआईडी कार्ड को लेकर जांच शिविर लगाया गया। शिविर का उदघाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रूपम कुमारी ने की। मौके पर समावेशी शिक्षा प्रभाग जमुई के विशेषज्ञ नरेंद्र कुमार, रविशंकर एवं मनोज कुमार सिन्हा की मौजूदगी में सदर अस्पताल जमुई के अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.विशाल आनंद, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.नेहा सिंह एवं श्रवण रोग विशेषज्ञ डा. धीरेंद्र कुमार द्वारा दिव्यांगों की जांच की गई।
इस दौरान यूडी आईडी कार्ड को लेकर 98 छात्र का पंजीकरण किया गया। जिसमें दृष्टि से संबंधित सात, श्रवण से संबंधित 14 एवं अस्थि से संबंधित 19 छात्रों को मिलाकर कुल 40 छात्रों को यूडी आईडी कार्ड के लिए पंजीकृत किया गया।वहीं शेष बचे पंजीकृत छात्रों को एक तिथि निर्धारित कर जांच शिविर लगाने की बात कही गई।कार्यक्रम में बीआरपी महेश नारायण शर्मा, नारायण कुमार, कन्हैया सिंह एवं विजय चौहान की सराहनीय भूमिका रही।